लाइफ स्टाइल
फैशन शो : जेंजुम गादी करेंगे रनवे वीक की शुरुआत
नई दिल्ली | इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के चौथे संस्करण समारोह का आगाज फैशन डिजाइनर जेंजुम गादी द्वारा किया जाएगा। गादी अपने वसंत-ग्रीष्मकालीन संग्रह को यहां पेश करेंगे। इस तीन दिवसीय समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित छतरपुर के होटल ऑपुलेंट में 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच किया जाएगा।
इस आयोजन के लिए नई दिल्ली स्थित फैशन टेक्नोलॉजी स्कूल ‘फैशनिस्टा’ ने इंडिया फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) के साथ हाथ मिलाया है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देना है। इस समारोह में फैशन प्रदर्शनी के साथ प्रसिद्ध और युवा डिजाइनर अपने संग्रहों को कैटवॉक के जरिए भी पेश करेंगे। इसमें परिधानों के पारंपरिक व आधुनिक कलेक्शन के अलावा बेहतरीन आभूषण व एसोसरीज के कलेक्शन को भी प्रदर्शित किया जाएगा। आई.आर.डब्लयू के चौथे सत्र में 34 डिजाइनरों के साथ तीन दिनों में लगभग 13 शो आयोजित किये जायेंगे।
जेंजम गादी के अलावा मासूमी मेवावाला, मनीष पटेल, विशाला श्री, मेघा और जिगर, वरीजा बजाज, अंविता देव, रोहिणी गुगनानी, मुक्ति तिबरेवाल और मनीष गुप्ता जैसे डिजाइनर आयोजन के पहले दिन अपना संग्रह पेश करेंगे। दूसरे दिन की शुरूआत फैशननिस्टा स्कूल के छात्रों के संग्रह के साथ होगी। इसमें फरजाना रहमान, जिगर व पनेरी गोसर, रिफाली चन्द्रा, सान्या गर्ग, सुरभि जैन, कायशा स्टूडियो बाय शालिनी गुप्ता, सागर तेनाली, दीक्षा शर्मा, अशफाक अहमद और राजदीप रनावत भी अपने संग्रह पेश करेंगे।
आयोजन के अंतिम दिन वनिका छाबड़ा, गोविन्द राजू, नेहा यादव, स्वाति केडिया, राहुल कपूर, समयुक्ता वेंकटचलम, अनूप बिसानी, सुवागत साहा, बानी खुराना, आकाश के. अग्रवाल, मोएत बरार व रजनी के सेठी और समीर जुनैदी के संग्रहों की प्रदर्शनी की जाएगी। रनवे वीक का समापन एम्ब्रीन खान व तानिया खनूजा के शो से होगा। आई.एफ.एफ.डी. के संस्थापक अविनाश पठानिया के मुताबिक, ” इसमें देश भर के प्रतिभाशाली युवा डिजाइनर रनवे वीक के मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे। हमें उम्मीद है कि यह फैशनिस्टाज के लिए यह यादगार अनुभव रहेगा।
आई.एफ.एफ.डी. की फैशन निदेशक किरण खेवा कहती हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं। हमेशा की तरह हमने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि फैशन जगत की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए हम नई ऊंचाइयां छूते हुए आगे बढ़ेंगे।”
लाइफ स्टाइल
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
मेकअप उतारकर सोएं
आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।
रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें
चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।
चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं
कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल10 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी