IANS News
जेके टायर हिमालयन ड्राइव में तीसरे स्थान पर पहुंचे गगन सेठी
पारो (भूटान), 1 मार्च (आईएएनएस)| जेके टायर हिमालयन ड्राइव-7 के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद गुरुवार देर शाम दिल्ली के गगन सेठी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। शुरुआती दौर में ज्यादा प्रभाव न छोड़ने वाले गगन और उनके सह-चालक राजकुमार मुंडार ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए पहले दिन के नुकसान की भरपाई की और अपने आप को खिताब की दौड़ में शामिल कर लिया।
खिताब की रेस में शामिल प्रबल दावेदार प्रतीक सिरकर और उनके सह-चालक देबाशीष घोष तथा रतन पाल और उनके सह-चालक प्रसनजीत रॉय डीएनएफ के कारण दौड़ से बाहर हो गए। वहीं मौजूदा विजेता अली असगर और उनके नैविगेटर मोहम्मद मुस्तफा ने अपना पहला स्थान कायम रखा है।
योगेंद्र और उनके सह-चालक नागराजन थांगराज ने दिन की शुरुआत दूसरे स्थान के साथ की थी। वह अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब रहे हैं, लेकिन इस जोड़ी ने पहले स्थान पर काबिज जोड़ी से अंकों के फसले को कम कर दिया है, जिससे शीर्ष स्थान वालों को परेशानी हो सकती है।
भारत की इकलौती मल्टी नेशनल टीएसडी (टाइम, स्पीड डिसटेंस) रैली का तीसरा चरण पारो से कालिमपोंग ंमें होना था, लेकिन भारी वर्फबारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब ड्राइवर सीधे चौथे चरण के लिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत जयगांव से होगी। अंतिम चरण में ड्राइवर कामिलपोंग से सिलिगुड़ी का सफर तय करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी