Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

जेके टायर हिमालयन ड्राइव में तीसरे स्थान पर पहुंचे गगन सेठी

Published

on

Loading

पारो (भूटान), 1 मार्च (आईएएनएस)| जेके टायर हिमालयन ड्राइव-7 के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद गुरुवार देर शाम दिल्ली के गगन सेठी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। शुरुआती दौर में ज्यादा प्रभाव न छोड़ने वाले गगन और उनके सह-चालक राजकुमार मुंडार ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए पहले दिन के नुकसान की भरपाई की और अपने आप को खिताब की दौड़ में शामिल कर लिया।

खिताब की रेस में शामिल प्रबल दावेदार प्रतीक सिरकर और उनके सह-चालक देबाशीष घोष तथा रतन पाल और उनके सह-चालक प्रसनजीत रॉय डीएनएफ के कारण दौड़ से बाहर हो गए। वहीं मौजूदा विजेता अली असगर और उनके नैविगेटर मोहम्मद मुस्तफा ने अपना पहला स्थान कायम रखा है।

योगेंद्र और उनके सह-चालक नागराजन थांगराज ने दिन की शुरुआत दूसरे स्थान के साथ की थी। वह अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब रहे हैं, लेकिन इस जोड़ी ने पहले स्थान पर काबिज जोड़ी से अंकों के फसले को कम कर दिया है, जिससे शीर्ष स्थान वालों को परेशानी हो सकती है।

भारत की इकलौती मल्टी नेशनल टीएसडी (टाइम, स्पीड डिसटेंस) रैली का तीसरा चरण पारो से कालिमपोंग ंमें होना था, लेकिन भारी वर्फबारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब ड्राइवर सीधे चौथे चरण के लिए जाएंगे, जिसकी शुरुआत जयगांव से होगी। अंतिम चरण में ड्राइवर कामिलपोंग से सिलिगुड़ी का सफर तय करेंगे।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending