IANS News
फरवरी में जीएसटी संग्रह 13 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह इस साल फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 97,247 करोड़ रुपये हो गया। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। फरवरी, 2018 में जीएसटी राजस्व संग्रह 85,962 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कुल जीएसटी राजस्व संग्रह फरवरी 2019 में 97,247 करोड़ रुपये हुआ।” इससे पहले जनवरी 2019 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,02,503 करोड़ रुपये रहा। जब चालू वित्तवर्ष में तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व संग्रह हुआ।
फरवरी 2019 में संग्रहित 97,247 करोड़ रुपये के राजस्व में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 17,626 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 24,192 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 46,953 करोड़ रुपये और उपकर 8,476 करोड़ रुपये शामिल हैं।
बयान के अनुसार, आईजीएसटी की राशि में आयात पर संग्रहित कर 21,384 करोड़ रुपये और आयात पर उपकर 910 करोड़ रुपये शामिल हैं।
फरवरी, 2018 में संग्रहीत राजस्व 85,962 करोड़ रुपये था, जिसके मुकाबले राजस्व संग्रह में फरवरी 2019 के दौरान 13.12 फीसदी का इजाफा हुआ।
सरकार ने कहा कि जनवरी से लेकर 28 फरवरी, 2019 तक दाखिल कुल जीएसटीआर 3बी रिटर्न 73.48 लाख है।
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी में 19,470 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी में 15,747 करोड़ रुपये का निपटान किया है।
नियमित निपटान करने के बाद फरवरी में केंद्र सरकार और राज्य द्वारा प्राप्त कुल राजस्व सीजीएसटी के तौर पर 37,095 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के तौर पर 39,939 करोड़ रुपये प्राप्त किया गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब22 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर