Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फैबइंडिया के एमडी, सीईओ से पूछताछ

Published

on

पणजी,गोवा,फैबइंडिया-शोरूम,एमडी,सीईओ,विकास-मंत्री-स्मृति-ईरानी

Loading

पणजी | गोवा के फैबइंडिया शोरूम के ट्रायल कक्ष में खुफिया कैमरा मामले में फैबइंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) विलियम बिसेल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुब्रत दत्ता गोवा पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष शुक्रवार को पेश हुए। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, “हम उनसे सीसीटीवी प्रोटोकाल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिसका कंपनी पालन कर रही है।”

फैबइंडिया द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, “बिसेल ने फिर से कहा है कि कंपनी अपराध शाखा को पूरा सहयोग देती रहेगी।” कंपनी ने यह भी कहा कि अभी तक फैबइंडिया के सभी 12 अधिकारी अपराध शाखा के जांच दल से मिलकर अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। पुलिस ने पहले ही बिसेल, दत्ता और अन्य लोगों को समन किया था, लेकिन उन्होंने दोबारा समय मांगा था। सभी अधिकारियों को स्थानीय निचली अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तीन अप्रैल को गोवा के कंडोलिम स्थित फैबइंडिया के शोरूम में सीसीटीवी कैमरे का रुख कथित तौर पर स्टोर के ट्रायल रूम की तरफ देखा था, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

ईरानी की शिकायत के बाद पिछले सप्ताह फैबइंडिया के चार कनिष्क कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था और एक दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। इन चारों पर धारा 354 सी (छिपकर देखने), धारा 509 (गोपनीयता में अनुचित हस्तक्षेप करने) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ई (किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी निजी क्षेत्र की तस्वीरें लेना, प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि स्टोर प्रबंधक चैत्राली सावंत को सात अप्रैल को जमानत मिल गई थी, लेकिन अपराध शाखा उनसे पूछताछ कर रही है। फैबइंडिया ईरानी से औपचारिक तौर पर माफी मांग चुका है, लेकिन इसने अपने शोरूम में कोई गलत काम होने की बात को खारिज किया है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending