Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुष्कर्मी पिता की हत्या करने वाली बहनों को कोर्ट ने दी ऐसी दिल दहलाने वाली सजा

Published

on

Loading

मास्को। रूस में अपने रेपिस्ट पिता की हत्या करने वाले तीन बहनों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद वहां के लोग भड़क गए हैं और तीनों बहनों की रिहाई की मांग की है। वकीलों ने इस मामले को आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया लेकिन कोर्ट ने उनकी नहीं सुनी और तीनों लड़कियों को 20 साल की सजा सुना दी। घटना के समय तीनों लड़कियों की उम्र 17, 18 और 19 साल थी। कोर्ट के फैसले के बाद तीनों लड़कियों की रिहाई और उनके समर्थन में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीनों बहनों ने बताया कि उनका पिता मिखाइल केचाट्यूरेन उनके साथ मारपीट और रेप करता था। बहनों ने बताया कि रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने पिछले साल जुलाई में पिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में जांचकर्ताओं ने बताया कि बहनों को बार-बार प्रताड़ित किया गया और उनका रेप किया गया। वकीलों ने इस हत्या के मामले को आत्मरक्षा में बदलने का दबाव कोर्ट पर बनाया था। मगर, अदालत के इस फैसले ने उनके वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया है। उनके वकीलों ने बहनों को पीड़ित के रूप में अदालत में पेश किया और दावा किया था कि पिता एक अत्याचारी था जो अपनी बेटियों के खिलाफ क्रूर हिंसा का इस्तेमाल करता था। वकीलों ने कहा कि ये आत्मरक्षा का मामला है जिसके गवाह भी हैं।

वकील एलेक्सी लिपस्टर ने कहा कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने पुलिस से शिकायत भी की थी लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। वकील ने कहा कि मिखाइल के कानून प्रवर्तन कराने वाले अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे। पिता की प्रताड़ना से तंग आकर क्रिस्टीना ने साल 2016 में आत्महत्या की कोशिश भी की थी, लेकिन उसकी बहनों ने उसे बचा लिया था। वह लड़कियों को एक एक करके कमरे में ले जाता था और उन पर काली मिर्च का स्प्रे करता था। इससे उनका दम घुटने लगता था। तब दो बड़ी बहनों ने फैसला किया कि यदि उन्होंने पिता की हत्या नहीं की, तो पिता उन्हें मार डालेगा। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की हत्या कर दी।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending