Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अनुच्छेद 370 का विरोध करने पर अखिलेश यादव को उठा ले गई पुलिस? वीडियो का सच जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय किए जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है जबकि कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के फैसले को असंवैधानिक बताया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर भी इस गंभीर मुद्दे को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं। ताजा अफवाह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर उड़ाई गई है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 का विरोध करने पर अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस वीडियो को मोदी न्यूज समेत कई लोगों ने पोस्ट किया है जो हजारों बार शेयर किया जा चुका है।

पुलिस घसीटते हुवे अखिलेश यादव को थाने ले गई

पुलिस घसीटते हुवे अखिलेश यादव को थाने ले गई।।अखिलेश यादव का वायरल हो रहा वीडियो 9 मार्च 2011 का है। उस वक्‍त यूपी में मायावती की सरकार थी। प्रदेशभर में सपा के कार्यकर्ता सरकार का विरोध कर रहे थे। अखिलेश यादव जब दिल्‍ली से लखनऊ लौट रहे थे तो उन्‍हें अमौसी एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही अरेस्‍ट कर लिया गया था ।

Modi News ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಸೋಮವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 12, 2019

क्या है सच्चाई?

‘आज की खबर’ की टीम ने जब इसकी सच्चाई जानने के लिए इंटरनेट खंगाला तो पाया कि धारा 370 से इस वीडियो का कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, ये वीडियो 8 साल पुराना है।

इंटरनेट पर टाइम्स नाऊ न्यूज चैनल पर मिली खबर के मुताबिक ये वीडियो साल 2011 का है। तब अखिलेश यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का विरोध कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। यूट्यूब पर टाइम्स नाऊ के इस वीडियो में अखिलेश के प्रदर्शन को देखा जा सकता है।

आज की खबर की टीम की पड़ताल में ये वायरल खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई। अगर ऐसा ही कोई भ्रामक वीडियो आपको पास है तो आप उसे हमारे पास भेजकर वीडियो की सच्चाई जान सकते हैं।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending