करियर
UGC Net का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
NTA ने यूजीसी नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (नेट) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
यूजीसी नेट की इस परीक्षा का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया गया था। ये परीक्षा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से कराई जाती है। परीक्षा देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई।
देश भर में इस परीक्षा में दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। ये परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड की मदद से या फिर एप्लीकेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे देंखे अपना रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 – यहां वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 – अब यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
स्टेप 4 – ये डिटेल देने के तुरंत बाद स्क्रीन पर परिणाम नजर आएगा।
स्टेप 5 – यहां रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
लाइफ स्टाइल15 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’