Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

18 मार्च से शुरू होने वाले एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI की दोनों टीमों में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

Published

on

Loading

18 मार्च से शुरू होने वाले एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI की दोनों टीमों की घोषणा हो गई है। इन दोनो मैचों की श्रंखला बांग्लादेश में खेली जाएगी। मंगलवार को दोनों ही टीमों की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों के नाम भी उजागर कर दिए गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह आयोजन रखा गया है।

बीसीबी अपने संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर मीरपुर में वर्ल्ड XI और एशिया XI के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसमें दुनियाभर के नामी और चुनिंदा खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

यह टी-20 टूर्नामेंट 18-21 मार्च के बीच शेरे बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया इलेवन में जहां विराट जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखेंगे वहीं वर्ल्ड XI में क्रिस गेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज वर्ल्ड 11 के लिए ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।

टीम कुछ इस प्रकार है :

एशिया एकादश : विराट कोहली (एक मैच के लिए, उपलब्धता पर निर्भर), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मुजीब उर रहमान।

विश्व एकादश :

एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फैफ डुप्लेसी, निकोलस पूरन, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोट्रेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाई, मिशेल मैक्लेघन।

एशिया 11 और वर्ल्ड 11 की कप्तानी विराट कोहली और फैफ डुप्लेसी को दी जा सकती है, हालांकि इस बात का फैसला कोहली की उपलब्धता के बाद लिया जाएगा। बीसीबी कोहली के अलावा लोकेश राहुल के 18 मार्च को होने वाले मैच में खेलने की पुष्टि का इंतजार कर रहा है, क्योंकि भारत को इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending