इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है।
नेशनल
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, 20 हज़ार के करीब पहुंचा आंकड़ा
नई दिल्ली। देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 16 लोग अब तक कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उधर आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 757 पहुंच गई है, जिनमें से 96 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 22 की मौत हो गई है।
अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक मामला सामने आया है, जबकि असम में 35 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत हो गई है।
बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है । 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां दो की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए। इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है। छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैए जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है।
गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है । जहां 7 मामले सामने आए थे लेकिन सातों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है । अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में यह मामला 254 तक पहुंचा है। 127 की छुट्टी हो चुकी है, जबकि तीन की मौत हुई है । हिमाचल में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 40 हो गई है। 16 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हुई है।
जम्मू में आंकड़ा 380 पहुंच चुका है। 81 को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 5 की मौत हो गई है । झारखंड में पीड़ित लोगों की संख्या 45 बनी हुई है, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में 418 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए है, जिनमें से 129 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 17 की मौत हुई है। केरल में 427 मामला सामने आया है । 307 को छुट्टी दे दी गई। यहां तीन की मौत हुई है। लद्दाख में 18 मामले सामने आए, 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इधर मध्यप्रदेश में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी रिपोर्ट के हवाले से बुधवार सुबह तक यहां पर 1552 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जिनमें से 148 को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है जबकि 76 लोगों की मौत हुई है ।
महाराष्ट्र पूरे देश में इस मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां अब तक 5218 लोग वायरस से पीड़ित बताये गए हैं। 722 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 251 की मौत हुई है।
मणिपुर में सिर्फ दो, मेघालय में 12, मिजोरम में एक और उड़ीसा में सिर्फ 79 मामले सामने आए हैं। यहां 24 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत दर्ज की गई है।
पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन को डिस्चार्ज किया जा चुका है। पंजाब में 245 कोरना संक्रमित लोग बताए गए हैं उन 39 को डिस्चार्ज किया गया। 16 की मौत हो गई है। राजस्थान में यह आंकड़ा अब तक 1659 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले राजस्थान में 25 की मौत हो गई है।
तमिलनाडु में 1596 लोग वायरस से पीड़ित हैं। 635 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 की मौत हो गई है। तेलंगाना में आंकड़ा 928 पहुच गया है। 194 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 23 की मौत हुई है।
उधर त्रिपुरा में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 46 मामले सामने आए 19 को डिस्चार्ज किया चुका है। उत्तर प्रदेश में अब तक 1294 लोग कोराना वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें से 140 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है । यहां 20 लोगों की मौत हुई है । पश्चिम बंगाल में बुधबार सुबह तक 423 मामले सामने आये हैं। 73 को डिस्चार्ज किया चुका है। 15 की मौत हुई है।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ