Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोनाः शख्स को आखिरी बार देखने अस्पताल पहुंची पत्नी, और फिर हुआ चमत्कार!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। इस वायरस ने अब तक 2 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। कोविड 19 नाम के इस कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा अमेरिका में तबाही मचाई है।

अमेरिका में इस वायरस से अब तक 54 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यह वायरस हर दिय यहां हजारों लोगों की जान ले रहा है। लेकिन इस बीच अमेरिका से ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक शख्स कोरोना के संक्रमण की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो गया था। डॉक्टरों ने उसे लगातार 32 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा लेकिन दिन-ब-दिन उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी।

उम्मीद छोड़ चुके डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को फोन कर उससे आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया लेकिन यह मुलाकात उस शख्स के लिए संजीवनी साबित हुई। मामला अमेरिका के मैसाचुएट्स का है। यहां 49 साल के जिम पोलो कोरोना से बुरी तरह बीमार हो गए।

डॉक्टरों ने पत्नी किम बेलो को भी बता दिया था कि उनके बचने की संभावना कम है और मौत की आशंका अधिक। बेलो का इलाज मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल चल रहा था।

मार्च के शुरुआत में उन्हें तेज फीवर हो गया था। उन्हें 32 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया. इस दौरान 9 दिन तक उन्हें आर्टिफिशियल हार्ट-लंग मशीन के सहारे जीवित रखा गया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. एम्मी रुबिन ने किम बेलो से कहा था- ‘बचने की कुछ संभावना है। लेकिन अगर आप ईमानदारी से जवाब चाहते हैं तो ज्यादा आशंका है कि वह ना बचे।’

जिम बेलो के फेफड़े ने काम करना लगभग बंद कर दिया था। डॉक्टर ने उनके फेफड़ों का एक्सरे देखकर कहा था कि उन्होंने अब तक जितने एक्सरे देखे हैं, यह सबसे खराब है।

इसके बाद किम की हालत बिगड़ते चली गई तो डॉक्टर ने उनकी पत्नी किम बेलो को मिलने के लिए बुलाया। यह दूसरा मौका था जब वह बीमार पति से मिल रही थीं।

पत्नी किम बेली ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्हें लगा कि अगर वे पति से घंटों बातें करेंगी तो उनकी तबीयत बेहतर हो सकती है। पत्नी इस दौरान उन्हें बताती रहीं कि उन्हें जिम बेलो की कितनी जरूरत है। उन्हें लड़ना होगा। वे उन्हें छोड़कर नहीं जा सकते। डॉक्टरों ने पत्नी को मुलाकात के लिए सिर्फ 15 मिनट का वक्त दिया था, लेकिन बाद में तीन घंटे तक डॉक्टरों ने उन्हें मिलने दिया।

पत्नी से मुलाकात के सिर्फ तीन दिन बाद उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलने लगा। इसके बाद जिम बेलो की हालत लगातार बेहतर होने लगी। 14 अप्रैल को उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया। वे खुद सांस लेने लगे थे। अब वे अपने घर भी लौट आए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending