अन्तर्राष्ट्रीय
चीन के दावे की खुली पोल, वुहान में सामने आए इतने नए मामले
नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। हालांकि कुछ महीने के लॉकडाउन के बाद चीन इस वायरस पर पूरी तरह काबू पाने का दावा कर रहा है।
लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट नजर आ रही है। चीन में कोरोना के 51 नए मामले मिले हैं इसमें ज्यादातर मामले वुहान के हैं जहां से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश वुहान से हैं। कोरोना पर नियंत्रण के लिए बीते 10 दिनों में वहां छह मिलियन से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के मुताबिक रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आए हैं।
एनएचसी ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को चीन में घरेलू स्तर पर कोरोना का कोई भी संक्रमित केस सामने नहीं आया है जबकि स्वायत्तशासी क्षेत्र इनर मंगोलिया में 10 और सिचुआन प्रांत में 11 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में, वुहान में 326 कोरोना संक्रमित और ऐसे लक्षणों वाले 396 लोग डॉक्टरों की देखरेख में हैं। वुहान नगरपालिका द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, शहर में 14 से 23 मई के बीच 6 मिलियन से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, शनिवार को शहर में करीब 1.15 मिलियन परीक्षण किए गए।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद