Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में एक बार फिर लौटा कोरोना, कई हिस्सों में लगा लॉकडाउन

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन ने काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया था। वहां इसके नए मामले भी आना बंद हो गए थे लेकिन चीन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि बीजिंग के दक्षिण में 11 आवासीय एस्टेट में नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। सात मामले पास स्थित मीट मार्केट से जुड़े हैं। इनमें से 6 मामलों की पुष्टि शनिवार को ही हुई है। बता दें कि चीन में ोिछले 56 दिनों से कोरोना का कोई मामला नहीं आया था।

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि बीजिंग में नए मामले आने के बाद स्कूलों की पहली से तीसरी कक्षाओं को खोलने की योजना स्थगित कर दी गई है। खबर है कि शुक्रवार को दो संक्रमितों में से एक ने बीजिंग से बाहर की यात्रा थी जिसके बाद अधिकारी उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था उसकी न्यूक्लिक एसिड और एंटी बॉडी जांच निगेटिव आई है। जिला स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि गुरुवार को बीजिंग के शिचेंग जिले में संक्रमित व्यक्ति मिला।

आयोग के मुताबिक मरीज के परिवार के दो सदस्य फिलहाल चिकित्सा निगरानी में हैं और उनमें असहजता के कोई लक्षण नहीं है। आयोग ने बताया कि बुखार होने पर बुधवार को 52 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल गया था। बाद में उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिस कक्षा में मरीज का बच्चा पढ़ता है उस कक्षा के 33 छात्रों और 15 शिक्षकों को भी घर भेज दिया गया और निगरानी में रखा गया है| बता दें,चीनी सरकार ने बीजिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर काफी सख्ती बरती है ताकि यह लोगों में न फैले। सरकार ने ऐलान किया है कि स्थानीय लोग भी देश के किसी क्षेत्र से या विदेश से बीजिंग पहुंचते हैं तो उन्हें क्वारनटीन रहना होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending