Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

CORONA काल का साइड इफेक्ट, नई भर्तियों से RAILWAY की तौबा

Published

on

Loading

मनीष श्रीवास्तव

कोरोना संक्रमण का असर सरकारों पर पहले ही दिखने लगा था। जब कर्मचारियों के भत्तों व अन्य खर्चों में कटौतियों के रोजाना नए आदेश जारी हो रहे थे। अब सरकारी विभागों में नौकरियां पर भी कैंची चलेगी। जिससे भारत में बेरोजगारी बढ़ने के पुख्ता आसार है फिलहाल भारतीय रेलवे ने आर्थिक संकट को देखते हुए नयी भर्तियां प्रतिबंधित कर दी हैं। सिर्फ यही नहीं बीते दो वर्षों के दौरान हुई भर्तियों को भी कसौटी पर परखा जाएगा रेलवे अफसरों की माने तो तकरीबन पचास फीसदी पदों को खत्म किया जा सकता है। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आदेश में साफ़ तौर पर कहा है अब अगले आदेश तक नए पदों पर किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं की जायेगी। सुरक्षा संबंधी पदों पर शर्तों के साथ अनुमति दी गयी है।

भारतीय रेलवे को कोरोना संकट के बाद हुए लॉकडाउन ने बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन है। दो महीने से ज्यादा तक संचालन पूरी तरह बंद रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में स्पेशल ट्रेन के रूप में आंशिक संचालन शुरू हुआ है। हाल ही में रेलवे की तरफ से घोषणा की गई थी कि 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इतने दिनों तक संचालन बंद रहने से रेलवे को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और रोजाना हो रहा है।

फिलहाल रेलवे मंत्रालय से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेलवे के बजट में भी कटौती किये जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड के बड़े अफसरों ने बाद इस बड़े फैसले पर हामी भरी है। फिलहाल रेलवे अपनी आमदनी के साधन बढ़ाने के लिए निजीकरण पर भी खासा जोर दे रहा है तभी 2023 तक देश में निजी क्षेत्र को ट्रेनें चलाने के लिए हरी झंडी दी जा रही है। प्राइवेट ट्रेनों से खुद रेलवे की कितनी झोली भरेगी ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन उससे पहले रेलवे में नए पदों पर भर्ती रुकने से देश के युवाओं में गहरी निराशा जरूर पैदा हो गयी है।

#indianrailways #corona #railway jobs

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending