मुख्य समाचार
जापान में यात्री विमान हवाई पट्टी पर फिसला, 22 घायल
ओसाका)| जापान के हिरोशिमा हवाईअड्डे पर मंगलवार रात दक्षिण कोरिया की एशियाना एयरलाइंस का एक विमान उतरते समय हवाई पट्टी पर फिसल गया, जिसमें 22 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। जपानी ब्रॉडकास्टर एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, एयरबस ए320 उतरते समय हवाईपट्टी पर आधे रास्ते चलने के बाद दाहिनी ओर फिसल गया, जिसके बाद यह विपरीत दिशा में घूम गया। विमान के इंजनों से आग और धुआं निकल रहा था।
जापान के भूमि, अवसंरचना, परिवहन एवं पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान के पहिये संभवत: हवाईपट्टी के पास 6.4 मीटर ऊंची वायरलेस संचार सुविधा से प्रभावित हो गए होंगे।
दुर्घटना के बाद विमान में सवार सभी 73 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य आपातकालीन द्वार से बाहर निकले।
एशियाना एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि विमान में सवार यात्रियों में से 46 जापानी, नौ चीनी, आठ दक्षिण कोरियाई, दो कनाडाई, दो स्वीडिश, दो अमेरिकी यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से लगभग 18 को उपचार के लिए चार अस्पतालों में भेजा गया है।
दक्षिण कोरिया के इनचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ विमान मंगलवार रात 8.05 बजे जापान के हिरोशिमा हवाईअड्डे पर उतरा था।
क्योदो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवहन सुरक्षा बोर्ड के जांचकर्ता बुधवार को हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जबकि दक्षिण कोरिया का परिवहन मंत्रालय भी हवाईअड्डे पर जांचकर्ता भेजेगा। एशियाना एयरलाइंस घटना की जांच करेगा।
हादसे के बाद हवाई पट्टी बंद कर दी गई, जिसके कारण मंगलवार रात से अब तक 35 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा