प्रादेशिक
जयंत चौधरी चुने गए आरएलडी के नए अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग हुआ फैसला
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजीत सिंह के निधन के बाद अब उनके पुत्र जयंत चौधरी को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला किया गया है। मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग के दौरान जयंत चौधरी को अध्यक्ष चुने जाने का फैसला हुआ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखने वाली आरएलडी के मुखिया रहे चौधरी अजित सिंह का 6 मई कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से ही यह पद खाली था, जिसे अब उनके बेटे ने ही संभाला है। इससे पहले जयंत चौधरी उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी का कामकाज देख रहे थे।
अध्यक्ष पद संभालते ही उन्होंने संयुक्त किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं से बुधवार को इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। सरकार से मांग की है कि किसानों से वार्ता कर समस्या का जल्द कोई हल निकाले। बैठक में पार्टी सुप्रीमो अजित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर जयंत चौधरी ने चिंता जताई।
इससे निपटने के लिए गांवों में घर-घर टीकाकरण अभियान चलाए जाने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण को सुलभ बनाने की भी आवश्यकता है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने जयंत चौधरी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
सभी कार्यकारिणी 34 सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद जयंत चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह और अजित सिंह के बताए रास्ते पर चलते हुए गांव-किसानों के हित के लिए सदैव संघर्ष का संकल्प लिया।
उत्तर प्रदेश
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने राघवेंद्र राय
लखनऊ। हिंदुस्तान के पडोसी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटना आये दिन सामने आ रही है। यही नहीं देश में भी आज के समय में हिंदुओं पर अत्याचार और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में शिक्षा के साथ संस्कृति को बचाने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद सदैव तत्पर है। परिषद् समय समय पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहता है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय पर इस मुहीम को और तेज करने के उद्देश्य से विजन कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर राघवेंद्र राय को अपना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इससे हम हिन्दू पर हो रहे अत्याचार को प्रचारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकेंगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से अपने मिशन हिन्दुओं की रक्षा को भी गति देने में सहायक होगी
नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा कि मुझे हिंदुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। पड़ोसी देशों में हिन्दुओं कि स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म परिवर्तन के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं हमारा प्रयास होगा कि हम लोगो को जागरूक करें और इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर इसे रोकेंगे। आपको बता दें कि राघवेंद्र राय मीडिया जगत के जाने-माने चेहरे हैं और उनकी मीडिया जगत में अच्छी पकड़ है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी