Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एकजुट जनता परिवार से बिहार में बदलेगा सियासी समीकरण

Published

on

'जनता दल परिवार', बिहार, भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, जद (यू), राजद-जद (यू)-, कांग्रेस, राकांपा, विधानसभा चुनाव,

Loading

पटना| विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में विभक्त हुए ‘जनता दल परिवार’ एकजुट होकर मुल्क की सियासत में किस कदर बदलाव लाएगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है, पर गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा राजनीति के पक्षधर रहे इस कुनबे के सदस्यों की घर वापसी से इतना तय है कि बिहार में इस वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव रोचक होगा और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। साथ ही साथ सियासी गणित भी बदलना तय है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि अलग-अलग दलों में बदल चुके जनता दल परिवार के एक होने से मुलायम-लालू-नीतीश के रूप में मुस्लिम वर्ग का ‘फर्स्ट-लव’ संयुक्त जनता परिवार ही होगा। जनता परिवार की एकजुटता की खबरों के बाद से ही मुस्लिम समाज नए समीकरणों के साथ राजनीतिक फायदे-नुकसान को देख रहा है।

कभी कांग्रेस का वोट बैंक रहा मुस्लिम समाज बिहार में लालू प्रसाद के साथ जाकर कांग्रेस को पीछे कर चुका है। इन सभी नेताओं की एकजुटता से मुस्लिम समाज के अगुवाकार भाजपा विरोध की अपनी लड़ाई जीतने की उम्मीद लगा बैठे हैं। राजनीति के जानकार सुरेन्द्र किशोर ने आईएएनएस से कहा, “जनता दल परिवार के एका से बिहार में मुस्लिम मतदाताओं का ध्रुवीकरण होगा इसमें कोई शक नहीं है, जबकि अधिकांश यादव मतदाताओं की पहली पसंद लालू प्रसाद ही होंगे। वैसे आगमी विधानसभा चुनाव दिलचस्प होगा, और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।” किशोर हालांकि यह भी मानते हैं कि लालू जहां अपराध और भ्रष्टाचार का सिंबल बन चुके हैं वहीं नीतीश सुशासन की बात करते रहे हैं और सुशासन लाने की कोशिश भी करते दिखे हैं। ऐसे में ये विरोधी व्यक्तित्व की एकजुटता मतदाताओं को किधर आकर्षित करेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है।

वैसे, बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी से जनता परिवार को और मजबूती मिल सकती है। आंकड़ों पर गौर करें तो हाल के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 40 में 31 सीटें मिली थी जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) -कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन को सात सीटें और जनता दल (युनाइटेड) को दो सीटें मिली थी। लोकसभा चुनाव में नीतीश ने किसी बड़े दल से तालमेल नहीं किया था। लालू और नीतीश की करारी हार के बाद दोनों दुश्मनों की नींद टूटी और एक सपना देखा कि क्यों नहीं दोनों दुश्मन दोस्त बनकर बड़े दुश्मन को परास्त करें।  वही हुआ भी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन विधानसभा के उपचुनाव में हार गया। 10 में छह सीटों पर नीतीश और लालू की पार्टी की जीत हुई और चार सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत हुई।

लोकसभा चुनाव में भाजपा-लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)-राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को 38 फीसदी वोट मिले थे, राजद-कांग्रेस-राकंपा को 29 फीसदी वोट जबकि जद (यू) को 15 फीसदी वोट मिले थे। अब नए समीकरण में राजद-जद (यू)-कांग्रेस-राकांपा के वोट फीसदी को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 45 फीसदी हो जाता है यानी राजग से ये 67 फीसदी ज्यादा है। ये अंकगणित है जिसमें जनता दल परिवार आगे है, लेकिन सतह पर कैमिस्ट्री क्या होगी यह भविष्य बताएगा।  भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने इस विलय के बाद कड़ी टक्कर की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू और नीतीश को जानती भी और पहचानती भी है, इसलिए इस विलय से राजग को कोई परेशानी नहीं है। भाजपा इनसे लड़ने को तैयार है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending