प्रादेशिक
कोरोना महामारी में हर गरीब को निःशुल्क राशन देने की व्यवस्था की गयीः सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद गोरखपुर में एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए भरोहिया विकास खण्ड के बाबा गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ प्रांगण में आयोजित गरीब कल्याण मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर 15 विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं के स्टॉलों का विधिवत निरीक्षण किया एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टॉल पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।
मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, राशन वितरण योजना, उज्ज्वला योजना, पोषाहार वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, व्यक्तिगत शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित कृषि सयंत्रों के 02-02 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के 02-02 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी/प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश के सभी 826 विकास खण्डों पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी परिवार में अगर कोई बीमार है, तो उसके सामने आर्थिक संकट आ जाता है। हर व्यक्ति सुविधा-सम्पन्न नहीं होता, इसे ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2019 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित नहीं हो पाये, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। वे लोग किसी भी सरकारी/सूचीबद्ध अस्पताल में 05 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ निःशुल्क ले सकते हैं। कोई भी जरूरतमंद उपचार के अभाव में परेशान न हो यह सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें हर एक पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं। गरीबों को स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे गरीब उपचार के अभाव में दर-दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में 29,460 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना में बालिका के जन्म सेे उसकी स्नातक तक की शिक्षा के लिए 15,000 रुपये की राशि सरकार देती है। भरोहिया विकास खण्ड में 1,061 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है। निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में 68,341 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिसमें भरोहिया विकास खण्ड की 1,661 लाभार्थी सम्मिलित हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये कि जितनी निराश्रित महिलाएं है, उन्हें निराश्रित महिला पेंशन के लिए कैम्प के माध्यम से फॉर्म भरवाकर इस योजना से जोड़ने की कार्यवाही तत्काल की जाए, जिससे कोई भी महिला अपने आप को असहाय महसूस न करे, केन्द्र/प्रदेश सरकार उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत गोरखपुर जनपद में अब तक 26,526 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। दिव्यांगजन पेंशन योजना से भरोहिया विकास खण्ड के 606 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। साथ ही, दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग का वितरण भी किया गया है। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में पहले चरण में 2,44,519 परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिये गये। 19,000 लाभार्थी अब तक उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के लिए चयनित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पोषाहार योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में 4,172 आंगनबाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष के 1,33,926 और 3 वर्ष से 6 वर्ष के 74,626 बच्चों को और 54,417 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरित किया जा रहा है। जिसमें भरोहिया विकास खण्ड के 6 माह से 3 वर्ष के 4,278 बच्चे हैं, 3 से 6 वर्ष के 2,208 बच्चों, 1,656 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पुष्टाहार वितरण की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब तक 231 जोड़ों का विवाह जनपद के विकास खण्ड मुख्यालयों पर सम्पन्न हो चुका है। वृद्धावस्था पेंशन में 1,49,140 लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। भरोहिया ब्लॉक में 4,201 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद में 33,65,153 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड अब तक बनाये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 5,19,129 किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जनपद में 14,442 समूहों का गठन किया जा चुका है। भरोहिया विकास खण्ड में 451 समूहों का गठन हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 37,451 आवास अब तक गोरखपुर में निर्मित किये जा चुके हैं। विकास खण्ड भरोहिया में 751 आवास अब तक निर्मित किये जा चुके हैं। नये लाभार्थियों में 9,228 का चयन होकर स्वीकृति पत्र जारी हो रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी 61 आवास उपलब्ध कराये गये हैं। व्यक्तिगत शौचालय में जनपद गोरखपुर में 2,24,258 के सापेक्ष 6,790 विकास खण्ड भरोहिया में निर्मित किये जा चुके हैं। अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिये सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। देश के अन्दर सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने कोरोना प्रबंधन में सबसे अच्छी भूमिका निभायी। कोरोना के दोनो चरणों में हर गरीब को निःशुल्क राशन देने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा लागू की जा रही सभी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित कर हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के मेले आयोजित किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री जी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के कल्याण के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कीं। हम सब पं0 दीन दयाल उपाध्याय से प्रेरणा प्राप्त कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार