Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्वदेश लौटे मोदी, धुर विरोधी संजय जोशी के पोस्टर लगने से मचा बवाल

Published

on

Modi-sanjay-joshi

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा के बाद शनिवार को वापस दिल्ली लौट आए हैं। मोदी ने नौ अप्रैल को फ्रांस के दौरे के साथ अपनी नौ दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की थी। इसके बाद वह जर्मनी पहुंचे, जहां से वह बाद में कनाडा गए। पीएम की देश में वापसी के साथ ही उनके धुर विरोधी संजय जोशी की घर वापसी का बात जोरशोर उठने लगी है। भाजपा मुख्यालय और पार्टी के बड़े नेताओं के घर के बाहर शनिवार को संजय जोशी की घर वापसी से संबंधित पोस्टर लगाए गए।

मोदी का विमान कनाडा के वैंकूवर से नई दिल्ली जाने से पहले ईंधन भरवाने के लिए कुछ देर फ्रैंकफर्ट में रुका। तीन देशों की इस यात्रा में फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू जेट विमानों की खरीदारी और कनाडा के साथ पांच सालों की अवधि तक यूरेनियम की आपूर्ति सहित कई अहम समझौतों की घोषणा हुई। इसके साथ ही जर्मनी में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रचार के साथ भारत में कारोबार करने में आसानी के बारे में भी विदेशी निवेशकों व कारोबारियों को आश्वासन दिया गया।

पीएम के स्वदेश लौटते ही शनिवार को भाजपा मुख्यालय और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर संजय जोशी की घर वापसी की मांग वाले होर्डिंग्स और पोस्टर लगे नजर आए। इन पोस्टर पर संजय जोशी की घर वापसी की मांग के साथ साथ लिखा है, ‘अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात। सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ। हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार।’

हालांकि बाद में इन पोस्टर को हटा दिया गया। बता दें कि संजय जोशी मोदी के विरोधी माने जाते हैं। इससे पहले संजय जोशी के जन्मदिन पर पोस्टर लगाने को लेकर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को पार्टी आलाकमान से डांट पड़ी थी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी जोशी को बधाई देने को लेकर पार्टी नेताओं को फोन कर फटकार लगाई थी।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending