Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : सिर व हाथ कटा शव बरामद, शिनाख्त नहीं

Published

on

गाजियाबाद,उत्तर-प्रदेश,मुस्तफाबाद,पोस्टमार्टम,वारदात

Loading

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी के पास शनिवार सुबह सिर और हाथ कटा शव मिलने से हड़कम्प मच गया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव यहां लाकर फेंका गया है।

थाना लोनी क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी के पास शनिवार सुबह सिर व हाथ कटा शव देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस संभावना जता रही है कि व्यक्ति की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंका गया है। पुलिस को शक है कि हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया है उससे यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending