उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर में 4 करोड़ की अफीम बरामद, चार तस्कर भी गिरफ्तार
शाहजहांपुर। उप्र की शाहजहांपुर पुलिस ने 4 करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। तस्कर सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे आसपास के ढाबों पर महंगे दामों पर बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
विद्युत सखी योजना से उप्र में रोशन हो रही महिलाओं की जिंदगी
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे प्रदेश के बस अड्डे
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के नहर की पुलिया के पास नेशनल हाईवे किनारे कुछ अफीम तस्कर मौजूद है और उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चार अफीम तस्कर विजय, मोहित, सुनील और राकेश को गिरफ्तार किया है। विजय और मोहित शाहजहांपुर का और सुनील और राकेश बरेली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके बैग की तलाशी लेने पर इनके पास से चार किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग बरेली से अफीम की खेती करने वाले लोगों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद लेते थे और बाद में इसे ट्रक ड्राइवरों और सड़क किनारे ढाबों पर महंगे दामों पर आसपास के जिलों में बेचते थे। फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है और इनके पूरे नेटवर्क की तलाश करने में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म14 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म14 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन11 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ