Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कान्स फिल्मोत्सव में कैटरीना की पहली उपस्थिति

Published

on

Loading

कैटरीना कैफ 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में पहली बार चर्चित कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियाल पेरिस की एंबेसडर के रूप में रेड कारपेट की शोभा बढ़ाएंगी। कैटरीना कहती हैं कि वह ब्रांड की अन्य वैश्विक एंबेसडर ऐश्वर्य राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ मंच साझा करने की प्रतीक्षा नहीं कर सकती।
लोरियाल, फेस्टिवल डे कान्स के आधिकारिक मेकअप पार्टनर के रूप में अपनी साझेदारी के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा। इसका वादा है कि 13 से 24 मई तक आयोजित होने वाले कान्स फिल्मोत्सव में इसकी ब्रांड एंबेसडकर रेड कारपेट की शोभा बढ़ाने वाली हैं।

पूर्व में ऐश्वर्य और सोनम कान्स फिल्मोत्सव में अपनी खूबसूरती एवं फैशन समझ की बदौलत भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर चुकी हैं। वहीं, कैटरीना की कान्स में यह पहली उपस्थिति होगी।

कैटरीना ने एक बयान में कहा, “मैं इस साल कान्स फिल्मोत्सव में भारत एवं लोरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। एक कलाकार होने के नाते एक ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करना बहुत प्रेरणादायक होता है, जो हर किस्म की फिल्मों का कीर्तिगान करता है।”

बकौल कैटरीना, ” मैं लोरियाल पेरिस की एंबेसडर होने के नाते इसकी अन्य वैश्विक एंबेसडर से मिलने और इस साल नए ब्यूटी चलन चलाने में मदद करने का इंतजार नहीं कर सकती।”

सोनम भी कान्स में कैटरीना का अभिनंदन करने के लिए खुश हैं।

उन्होंने कहा, “कैटरीना एक खूबसूरत युवती हैं, जिनका एक अनूठा व जुदा स्टाइल है जिसे वह बहुत अदब व दिलकश तरीके से पेश करती हैं।”

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में सर्राफा व्यवसायी ने रची लूट की फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जनपद में सर्राफा व्यवसायी ने खुद के ऊपर हमला कराकर किराए के युवाओं से लूट का नाटक कराकर पुलिस को सूचना दी थी। अज्ञात के विरुद्ध लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जब जांच में जुटी तो उसके होश उड़ गए पता चला रफीगंज निवासी विनय सोनी आभूषण विक्रेता ने अपने ही गांव के दो युवकों को लालच देकर लूट की साजिश रची थी।

मामला जलालपुर कोतवाली के मांगुराडिला स्थित एक गैस एजेंसी के पास बीते सोमवार को सुबह घटित की गई थी लूट की घटना को फर्जी साबित करने में सीसीटीवी फुटेज का अहम रोल रहा लूट की घटना फर्जी और मनगढ़ंत साबित होने के बाद पुलिस ने जहां राहत की सांस ली वहीं इस घटना में शामिल आभूषण विक्रेता और उसके दो साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया फर्जी लूट की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने किया

श्याम देव अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अंबेडकर नगर

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending