Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

कोहली-रोहित की सलाह आई काम, यशस्वी जायसवाल बोले- उनका माइंडसेट काफी मजबूत

Published

on

Yashasvi Jaiswal said

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन का इनाम यशस्वी जायवाल को मिला है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारत की टेस्ट टीम में यशस्वी को पहली बार शामिल किया गया है। चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि इस युवा बल्लेबाज को टेस्ट में नंबर तीन की पोजीशन पर आजमाया जा सकता है।

कोहली-रोहित की सलाह आई काम

इस बीच, यशस्वी ने विराट कोहली, रोहित और रहाणे से बीच अहम सलाह को लेकर खुलासा किया है। जायसवाल ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा, ” उनका (रोहित, कोहली, रहाणे) का माइंडसेट काफी मजबूत है और वह चीजों को लेकर एकदम क्लियर रहते हैं।

उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं खुद को कैसे आगे लेकर जाता हूं, यह मेरे ऊपर ही है। इस दौरान यकीनन मैं सीखता रहूंगा, लेकिन आखिर में मुझे ही जाकर मैदान पर प्रदर्शन करना है। अभी सीखने के लिए बहुत कुछ बाकी है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस प्रोसेस को एन्जॉय करता रहूंगा।”

खुद पर पूरा भरोसा

यशस्वी जायसवाल ने बताया कि वह हमेशा खुद को मोटिवेट रखते हैं और उनको अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को हमेशा मोटिवेट करके रखता हूं कि मैं किसी भी परिस्थिति से अपनी टीम को मैच जिता सकता हूं। इससे मुझे पॉजिटिव सोचने और खुद पर भरोसा करने का कॉन्फिडेंस मिलता है।”

यशस्वी के लिए कमाल का रहा था IPL 2023

जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 बेहद यादगार रहा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज ने 14 मैचों में 163 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे थे। इस दौरान उन्होंने इस लीग में अपना पहला शतक भी ठोका था। इसके अलावा यशस्वी के बल्ले से 5 फिफ्टी भी निकली थी।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending