प्रादेशिक
कौशांबी: मोस्ट वांटेड अपराधी गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सवा लाख का था इनाम
कौशांबी। प्रतापगढ़ के शातिर बदमाश और सवा लाख रु के इनामी गुफरान को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ कौशाम्बी जिले के समदा इलाके में हुई। हत्या और लूट समेत 7 मामलों में गुफरान की तलाश चल रही थी। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 13 से अधिक केस दर्ज थे। खुफिया सूचना के अनुसार, गुफरान के कौशांबी जिले में होने की सूचना मिली थी। मिली टिप पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और उसमें गुफरान फंस गया। योगी सरकार की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने एनकाउंटर की जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि जांच अभियान के दौरान अपराधी मोहम्मद गुफरान की पहचान की गई। कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा सुगर मिल के पास यूपी एसटीएफ ने गुफरान को घेरा। फायरिंग शुरू हो गई। एनकाउंटर में सवा लाख का इनामी गुफरान मार गिराया गया। गुफरान बाइक से जा रहा था, जब एसटीएफ की टीम ने उसे घेरा था। एनकाउंटर स्थल पर एक बाइक भी मिली है।
मर्डर और डकैती के मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। जैसे ही वह एसटीएफ के जाल में फंसा, उसने भागने की कोशिश शुरू कर दी। कोई मौका न मिलता देख देख उसने एसटीएफ के एटीएम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया।
बिहार
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
पटना। बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी को स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला पटना हाई कोर्ट के एक फैसले के बाद लिया। दरअसल, एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मंगलवार यानी आज ही टीचर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर स्टे लगा दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने पॉलिसी को स्थगित करने का फैसला किया।
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार तबादला नीति में संशोधन कर सकती है। जरुरत पड़ी तो नई दबादला नीति भी लेकर सरकार आएगी।
मंत्री बोले- शिक्षकों के हित में होगी पॉलिसी
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के इस फैसले का पटना हाई कोर्ट के आदेश से कोई संबंध नहीं है। सरकार ने सोमवार को ही शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का फैसला किया था। सुनील कुमार ने यह भी कहा कि आगे जो भी नीति लाई जाएगी वह टीचरों की हित में होगी। मौजूदा पॉलिसी में कई व्यवहासिक दिक्कतें हैं, जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
नेशनल1 day ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर