मनोरंजन
कभी कटरीना को डेट पर ले जाना चाहते थे इमरान हाशमी, अब नर्क बना रहे हैं उनकी जिंदगी
नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ‘टाइगर 3’ फिल्म से उनका लुक सामने आने के बाद फैंस में उन्हें विलेन रोल में देखने का क्रेज बढ़ गया है। फिल्म में इमरान, कटरीना कैफ की जिंदगी को नर्क बनाते नजर आएंगे। मूवी में इमरान हाशमी की कटरीना और उनके परिवार से दुश्मनी दिखाई गई है लेकिन असल जिंदगी में इमरान बी टाउन की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस को डेट करने की इच्छा रखते थे।
कटरीना को डेट पर ले जाने की कही थी बात
यशराज स्पाई यूनिवर्स की मूवी ‘टाइगर 3’ में इमरान वो विलेन बने हैं, जो अविनाश सिंह राठौड़ (सलमान खान) और जोया (कटरीना कैफ) की जिंदगी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। फिल्म में इमरान, जोया बनीं कटरीना को पसंद नहीं करते, लेकिन असल जिंदगी में वह एक्ट्रेस को डेट पर ले जाने की तमन्ना जाहिर कर चुके हैं।
कटरीना को बताया था सबसे हसीन
इमरान हाशमी ने ‘कौफी विद करण’ के चौथे सीजन में कटरीना कैफ के लिए अपने दिल की बात कही थी। रैपिड फायर राउंड में होस्ट करण जौहर ने उनसे पूछा था कि वह किसे डेट पर ले जाना चाहते हैं। जवाब में इमरान ने कटरीना का नाम लिया था। उनसे ये भी पूछा गया था कि दीपिका, करीना और कटरीना में कौन सबसे हसीन है। इसके जवाब में भी इमरान ने कटरीना का नाम लिया।
कब रिलीज हो रही ‘टाइगर 3’
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। अक्सर फिल्में शुक्रवार के दिन रिलीज होती हैं। मगर टाइगर 3 रविवार के दिन रिलीज हो रही है। फिल्म को फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा मिलने वाला है।
मनोरंजन
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”
मुंबई। बहुत सारे सिनेमा प्रेमी 97वें अकादमी पुरस्कार उर्फ ऑस्कर 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ महीने पहले अनाउंसमेंट हुई थी कि हिंदी फिल्म लापता लेडीज को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था. हालांकि अब फिल्म एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से घोषित शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. किरण राव की ओर से निर्देशित और आमिर खान की ओर से निर्मित फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं.
ऑस्कर 2025 से बाहर हुई लापता लेडीज
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन प्रोजेक्ट्स के नामों का खुलासा किया, जिन्होंने ऑस्कर 2025 में जगह बनाई है. अफसोस की बात है कि आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज लिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हालांकि, यूनाइटेड किंगडम की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने जगह बनाई है. संतोष एक हिंदी भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन संध्या सूरी ने किया है. इस क्राइम ड्रामा को यूनाइटेड किंगडम की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था. इसमें शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवार, संजय बिश्नोई और कुशल दुबे हैं. मूवी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.
संतोष के शॉर्टलिस्ट होने पर क्या बोली शहाना गोस्वामी
जिन अन्य फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, ‘वेव्स’, ‘द गर्ल विद द नीडल’, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, ‘टच’, ‘नीकैप’, ‘वर्मीग्लियो’, ‘आर्मंड’, ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो डाहोमी’ और ‘हाउ टू मेक मिलियन्स बीफोर ग्रैंडमां डाइज’ शामिल हैं. जैसे ही अकादमी ने हिंदी फिल्म संतोष के शॉर्टलिस्ट होने की अनाउंसमेंट की. शहाना गोस्वामी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “हमारी फिल्म संतोष को मिले इस सम्मान के लिए टीम, खासकर हमारी लेखिका, निर्देशक संध्या सूरी के लिए बहुत खुश हूं! 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट किया जाना कितना अविश्वसनीय है. उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने इसे पसंद किया, इसका सपोर्ट किया और इसके लिए वोट किया.”
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश आज मना रहा विजय दिवस, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा एलान- ग्राम पंचायत खटखरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट
-
नेशनल2 days ago
अयोध्या को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने दिया विवादित बयान, “आज अयोध्या कोई नहीं आता जाता”