प्रादेशिक
बिहारः मधेपुरा DM की गाड़ी ने 5 को कुचला, मां-बेटी समेत 3 की मौत; दो गंभीर
मधुबनी। बिहार के मधुबनी में डीएम की कार से बड़ी दुर्घटना हुई है। आज मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे एनएच 57 पर डीएम की कार ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में हुई है।
दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने एनएच के किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी शिकार बना लिया। आरोप है कि हादसे के बाद डीएम और चालक कार छोड़कर भाग गए। हादसे के बाद कार रेलिंग से टकरा गई।
हादसे में मां-बच्चे और मजदूर की मौत
फिलहाल मृतकों पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन हादसे में सड़क पेंट करने वाले एक मजदूर, एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह डीएम विजय प्रकाश मीणा का वाहन दरभंगा से लौट रहे थे। एनएच 57 पर पुरवारी टोला के पास सबसे पहले डीएम के वाहन ने सड़क पर उजली पट्टी रंग रहे एक मजदूर को कुचला।
2 की हालत गंभीर
भगाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क की दूसरी तरफ जाकर एक महिला और उसके साथ जा रहे बच्चे को भी कुचल दिया। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में एक अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल है। नाजुक हालत में उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है।
हादसे पर फिलहाल मधेपुरा जिला प्रशासन कुछ भी बोलने में असमर्थता जता रहा है। डीएम कहां से आ रहे थे और हादसा कैसे हुआ इस संबंध में फिलहाल संशय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी। घटना के बाद कोई बाइक वहां आई और उन्हें लेकर चली गई।
प्रादेशिक
हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा तिरंगे का मान रखते हुए देश का मस्तक ऊंचा रखा है : नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका के कोलोराडो शहर में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 श्रेणी में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विजेता हेमंत सांगवान को वर्ष 2028 ओलंपिक की लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरूग्राम के सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई इस मुलाकात में हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हेमंत सांगवान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीतियों का आज अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां हो, उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमेशा आकर्षण का मुख्य बिंदु रहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा तिरंगे का मान रखते हुए देश का मस्तक ऊंचा रखा है। उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि आगामी ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मैडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे। झज्जर के रामनगर निवासी विजेता खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने मुख्यमंत्री को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अमेरिका के शहर कोलोराडो में आयोजित की गई थी। जिसमें देश के 19 खिलाडिय़ों सहित विभिन्न श्रेणी में विश्वभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में उनका मुकाबला अमेरिका के खिलाड़ी रिशों सिम्स था जिसमें उन्होंने सिम्स को 4 -1 के अंतर से हराकर अंडर 19 श्रेणी में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा