पंजाब
पंजाब: कपूरथला में निहंगों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस कांस्टेबल की मौत; तीन घायल
कपूरथला। पंजाब के कपूरथला जिले के कसबा सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन पर निहंग सिखों के एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे को खाली कराने को लेकर हुई मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
दरअसल, कपूरथला के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन पर निहंग सिखों के एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ने गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा किया हुआ था। पुलिस उस कब्जे को ही खाली कराने के लिए वहां पहुंची थी। इस दौरान निहंगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में दोनो तरफ से फायरिंग हुई। जिसके चलते एक होमगार्ड जवान जसपाल सिंह की मौत गई है और तीन अन्य पुलिसकर्मचारी घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद सुलझाने में नाकाम रहा पुलिस प्रशासन
सुल्तानपुर लोधी के एतिहासक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने स्थित निहंगों के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन एवं कब्जे को लेकर निहंग जत्थेबंदियों के दो ग्रुटों में चल रहे विवाद ने गुरुवार तड़कसार खतरनाक रूप अखितायर कर लिया और पुलिस व सिविल प्रशासन इस विवाद को सुलझाने में नाकाम रहा।
ढाई घंटे तक चली निहंगों और पुलिसकर्मियों के बीच फायरिंग
इस दौरान पुलिस द्वारा भारी मात्रा में आसू गैस भी छोड़ी गई, जिसका असर आसपास के घरों पर भी दिखाई दिया। जानकारी अनुसार उक्त विवाद के चलते वीरवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग शुरु हो गई और करीब ढाई तीन घंटे तक फायरिंग जारी रही है।
गुरुद्वारा साहिब के पास छाया सन्नाटा
फायरिंग दौरान घायल पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जिनका उपचार चल रहा है। उधर फायरिंग की वजह से पूरे शहर में दहशत का माहोल है। सुल्तानपुर लोधी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, हर तरफ पुलिस मुलाजिम ही दिखाई दे रही है।
जबकि गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाने के लिए एतिहासक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में देश विदेश से आने वाली संगत भी बेहद निराश है। इस समय गुरुद्वारा साहिब और आस पास भी पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है।
खुफिया तंत्र एवं सीआईडी हुई नाकाम
उक्त मामले में सिविल व पुलिस प्रशासन का फेलयर साबित रहा है। सूत्रों का कहना है कि सारे घटनाक्रम में खुफिया तंत्र एवं सीआईडी का नाकामी नजर आती है। गुरुद्वारा अकाल बुंगा कोई किला नही है बल्कि सड़क की तरफ एक गेट लगा हुआ है लेकिन उसके पिछली तरफ सारा इलाका खाली पड़ा है और खेती वाली जमीन है, इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन इस मसले का बातचीत से हल निकालने में पूरी तरह विफल रहा है।
10 निंहग हुए थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा पर काबिज होने के बाद बुधवार को बूसोवाल रोड पर डेरा पीर गेब पर कब्जा करते 10 निहंग सिंहों को सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने गिरफ्तार किया किया था जिनमें 2020 में हुई इसी तरह की झड़प में दर्ज हुए कत्ल केस में वांछित आरोपी भी शामिल हैं।
निहंग के ग्रुप ने कई सालों से किया हुआ है कब्जा
मंगलवार की झड़प को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी ने केस दर्ज कर लिया था। एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता अनुसार कई सालों से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी संत बलबीर सिंह का कब्जा चला आ रहा था, जिनकी ओर से अपने दो सेवादारों को गुरुद्वारा अकाल बुंगा में बिठाया हुआ था।
निहंग के ग्रुप ने हथियार के दम पर किया कब्जा
21 नवंबर दिन मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाबा बुड्ढा दल के अलग हुए गुट के मुखी संत बाबा मान सिंह की ओर से अपने 15-20 साथियों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा में दाखिल हुए और निरवैर सिंह को रस्सियों से बांध लिया और जगजीत सिंह पर हथियारों से वार किए और इन दोनों का असलहा, मोबाइल व पैसे छीनकर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर लिया।
इस पर जगजीत सिंह के बयान पर बाबा मान सिंह और उनके 15-20 साथियों पर थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब
केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब पुलिस में शामिल युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा, गिनाईं AAP सरकार की उपलब्धियां
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में पंजाब पुलिस फोर्स में शामिल हुए 1200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ने बीते ढाई साल में बिना सिफारिश और रिश्वत के 48 हजार से ज्यादा पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है.
पंजाब सरकार ने अब तक पंजाब पुलिस में 8 हजार से अधिक जवान भर्ती किए हैं. साथ ही अभी पंजाब पुलिस के अंदर दस हजार नए पदों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर सके. उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने के बाद से पंजाब में कानून-व्यवस्था के तेजी से सुधार हुआ है. इस वजह से पंजाब में अब तक 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश शुरू हो गया है.
इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब युवाओं के चेहरे पर खुशी देखते हैं तो हमें भी अंदर से खुशी होती है. मुझे बताया गया है कि अभी 1200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से ढाई साल में 8705 लोगों को पंजाब पुलिस में भर्ती दी जा चुकी है.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन यह सच है कि पंजाब पुलिस देश की सबसे अनुशासित, सख्त और प्रतिष्ठित पुलिस बल है. उन्होंने पुलिस में नव नियुक्त युवाओं से कहा कि आप लोगों को खुश होना चाहिए और खुद को बधाई देनी चाहिए कि आप लोग इतनी शानदार पुलिस फोर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आपको आने वाले समय में अपने कामों, चरित्र, आचरण, शब्दों से पंजाब पुलिस का जो रुतबा है और पंजाब पुलिस का दुनियाभर, देशभर में जो इज्जत है, उसमें और चार चांद लगाने हैं.
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम