प्रादेशिक
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को बताया ‘फ्यूज्ड बल्ब’, RJD सांसद बोले- तो PM मोदी मालिक हैं क्या?
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी में रैली कर सकते हैं। उनके वाराणसी दौरे को लेकर अभी से सियासत तेज है। बीजेपी जहां इसे राजनीतिक स्टंट मान रही है तो वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है।
नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब
भाजपा के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार फ्यूज्ड बल्ब हैं, जो टिमटिमा सकते हैं, लेकिन पूरी रोशनी नहीं दे सकते। जो अपने राज्य में, 44 सीटें ही जिता पाया… जो मप्र में सबसे खराब प्रदर्शन किए। इनके प्रत्याशियों को 100-200 वोट मिले। वो यूपी में जाकर अखिलेश यादव की बदौलत, कुर्मी का क्या वोट दिला पाएंगे। अगर अब इनता ही सोचा है तो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।
नीतीश कुमार लंबी-लंबी बात करते हैं
सुशील मोदी ने आगे कहा, “नीतीश कुमार केवल मीडिया में बने रहने के लिए लंबी-लंबी बात करते हैं। खुद बोलते हैं मैं प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं और अपने ही लोगों से बुलवाते हैं कि वो ही सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।
अब देखिए 18 या 19 को इंडी गठबंधन की जो बैठक होने वाली है, उसमें ये लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें संयोजक बनाया जाए। अगर मान लीजिए संयोजक घोषित कर भी दें, तो भी कुछ बदलने वाला नहीं।
आरजेडी मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर वाराणसी जा रहे हैं तो इसमें कौन-सा गुनाह हो गया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मालिक हो गए हैं क्या? जनप्रतिनिधि तो जनता का प्रतिनिधि होता है, अगली बार होंगे कि नहीं होंगे इसकी गारंटी नहीं है।” झा ने कहा कि नीतीश कुमार एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वाराणसी तो एक आम नागरिक भी जा सकता है। ये (पीएम मोदी) क्या नए कोतवाल बन गए हैं क्या?
प्रादेशिक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक एन. राममूर्ति नायडू (72) का शनिवार को यहां एक निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल ने यह जानकारी दी जहां वह इलाज करा रहे थे.
अस्पताल ने एक बुलेटिन में बताया कि राममूर्ति नायडू को हृदयाघात के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने दोपहर 12:45 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल ने कहा कि वह श्वसन संबंधी समस्या के बाद वेंटिलेटर पर थे.
हार्ट अटैक से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, एक्टर नारा रोहित के पिता और सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई नारा राममूर्ति नायडू का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सदस्य उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, राममूर्ति नायडू को कार्डियक अरेस्ट के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण के बावजूद, उच्च रक्तचाप जैसी जटिलताओं के कारण वह बेहद परेशान थे। अस्पताल ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। उनके सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम