Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘लखवी की रिहाई क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’

Published

on

lakhvi

Loading

वाशिंगटन। पाकिस्तान द्वारा 2008 के मुंबई हमले के संदिग्ध मास्टमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी की रिहाई से ऐसा लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका की जो सक्रियता रही है, उसमें व्यवधान पड़ सकता है। यह बात एक राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ ने कही है। व्हाइटनी कैसल ने फॉरेन पॉलिसी पत्रिका में लिखा है कि लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के नेता जकी-उर-रहमान लखवी को जेल से रिहा करने के बाद निकट अवधि में दोनों देशों के बीच सुधरे रिश्ते चरमराने की संभावना है।

कैसल ने कहा है कि अदालत के फैसले से भारतीय नेता नाराज हैं। अमेरिका सरकार ने भी इस फैसले की आलोचना की थी।” गौरतलब है कि कैसल न्यूयॉर्क में एक निजी खुफिया कंपनी, द अर्किन समूह में रणनीतिक विश्लेषक और जोखिम प्रबंधन विभाग की निदेशक हैं। उन्होंने लिखा है, “पाकिस्तान के भारत या अमेरिका के साथ बिगड़ते रिश्ते क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए हानिकारक होंगे। भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में भी यह दोनों देशों में स्थिरता के लिए हानिकारक होगा।”

कैसल के मुताबिक, “लखवी की रिहाई से निराशा उत्पन्न हुई थी, लेकिन यह कई भारतीयों के लिए अप्रत्याशित खबर नहीं थी।” दूसरी ओर पाकिस्तानी अधिकारियों ने लखवी की रिहाई की कानूनी वजहें बताई और कहा कि उसे लगातार हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। कैसल ने लिखा है कि चूंकि पाकिस्तान को हाल ही में 95.20 करोड़ डॉलर मूल्य के हेलीकॉप्टर और मिसाइल बिक्री के एक सौदे को मंजूरी दी गई है, लिहाजा यह स्पष्ट है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपनी आंतकवाद विरोधी साझेदारी में निवेश कर रहा है। कैसल ने आगे कहा, “लेकिन लखवी की रिहाई से भारत और अमेरिका दोनों देशों में आलोचक अधिक निगरानी रखने और यहां तक कि पाकिस्तान को अमेरिकी सैन्य सहायता बंद करने का आह्वान कर रहे हैं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending