उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने गोरखपुर में किया पांच सितारा होटल का उद्घाटन, बोले- दिख रहा विकास का नया दौर
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के रामगढ़ताल के सामने बने पांच सितारा होटल ”कोर्टयार्ड बाय मैरियट” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सुरक्षा का वातावरण बेहतर होता है तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस होटल के स्टाफ भी विभिन्न राज्यों से आए हैं। इससे पता चलता है कि अब गोरखपुर स्थानीय युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य कुशल कार्य बल को रोजगार देने का माध्यम बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा विकास के नए दौर के साथ निवेश बढ़ता है और सुशासन जमीनी धरातल पर दिखाई देता है। इससे नौजवानों को भी घर के पास ही रोजगार मिलता है। आज गोरखपुर में फाइव स्टार होटल के साथ क्रूज सेवा का भी शुभारंभ हो रहा है। सरकार का संकल्प है कि यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
होटल निर्माण की कार्यदायी संस्था को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था ने पर्यटन विभाग की नीति का लाभ उठाते हुए इस फाइव स्टार होटल को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है। आज से 10 वर्ष पहले गोरखपुर उजाड़ की अवस्था में था। उनके शासन में आने के बाद पर्यटन विभाग के जर्जर भवन में इस होटल के निर्माण की कार्यवाही शुरू हुई।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून के राज के कारण निवेश का बेहतरीन माहौल बन गया है। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान, विधायक राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, डॉ. विमलेश पासवान, महेन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने की तरफ बढ़ रहा भारत
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन रहा है। वर्ष 2027 तक भारत को दुनिया के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लक्ष्य के लिए आगे बढ़ रहे हैं। आज अयोध्या में एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। वहां दो दर्जन फाइव स्टार होटल के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और कुछ पर कार्य भी चल रहा है।
उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश जहां कोई आना नहीं चाहता था, आज वहां होटल, अवसंरचना, कनेक्टविटी के क्षेत्र में विश्व का हर निवेशक निवेश करना चाहता है। वे गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों में कार्य करना चाहते हैं।
होटल में स्थानीय उत्पाद के बारे में भी कराएं अवगत
मुख्यमंत्री ने होटल ग्रुप से अपील की कि वे होटल में प्रदेश के स्थानीय उत्पाद के बारे में भी पर्यटकों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी पीएम मोदी के वोकल फार लोकल के आह्वान के क्रम में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के रूप में प्रत्येक जिले के एक प्रोडक्ट को पहचान दे रही है।
आज उप्र एक्सपोर्ट हब के रूप में दो लाख करोड़ रुपये के लोकल प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का अमेजन एवं अन्य ऐसी संस्थाओं से एमओयू है, जिसके माध्यम से इन उत्पादों की ऑनलाइन डिलिवरी हो सकती है। ये सुविधाएं रोजगार सृजन में भी मदद करेंगी।
इंवेस्टर्स समिट में निवेश से 1.10 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश नए भारत का नया प्रदेश बन चुका है। यह भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। विगत फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे एक करोड़ 10 लाख युवाओं को नौकरी की गारंटी प्राप्त हुई है। ये प्रस्ताव हर जनपद के लिए प्राप्त हुए हैं। उसी प्रस्ताव के क्रम में पर्यटन नीति के अंतर्गत होटल बन रहे हैं।
बुंदेलखंड में 31 किले होटल के रूप में हो सकते हैं विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये होटल ग्रुप प्रदेश सरकार की ओर से शुरू हेरिटेज होटल निर्माण की नई श्रृंखला में भी जुड़कर होटल निर्माण कर पर्यटन के विकास में जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में लगभग 31 ऐसे किले हैं, जिनको होटल के रूप में विकसित करके उस क्षेत्र में पर्यटन को तेजी से बढ़ाया जा सकता है।
प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस प्रकार की संभावनाएं है। फाइव स्टार होटल के साथ होम स्टे की एक नई व्यवस्था के साथ पर्यटन को आगे बढ़ाया जाए, इससे एक नई संस्कृति के विकास के साथ लोग आकर्षित होंगे और दुनिया गोरखपुर आयेगी।
स्थानीय व वैश्विक मेहमानों का रखा गया है ख्याल: अतुल सर्राफ
कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल के एमडी अतुल सर्राफ ने कहा कि शहर की वास्तुकला, गर्मजोशी भरे आतिथ्य और स्वादिष्ट व्यंजनों सहित अन्य विशेषताओं को होटल में ध्यान में रखते हुए स्थानीय निवासी और वैश्विक मेहमानों का खास ख्याल रखा गया है। रेट में मार्केट के बराबर ही रखा गया है। वह होटल के उद्घाटन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि होटल में 97 आधुनिक और सुसज्जित कमरे मौजूद हैं, जिनमें 60 वर्ग मीटर वाले आठ आलीशान सुइट शामिल हैं। ये एक फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन, एक आरामदायक वर्क डेस्क और हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस सहित कई सुख-सुविधाओं से लैस हैं।
आधुनिक डिजाइन और कार्यक्षमता के खरेपन का एक सबूत यह है कि हर कमरे के लिए सुखदायक सफेद रंग और मटियाली रंगत वाला पैलेट, आंखों को आराम देने के लिए चुना गया है, ताकि होटल के अंदर एक शांत और लुभावना माहौल रचा जा सके। इस अवसर पर जगदीश आनंद, कोर्टयार्ड मैरिएट के अरुण कुमार, प्रसाद राव आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
लखनऊ| योगी सरकार ने ठंड को देखते हुए प्रदेशवासियों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलावा के लिए विभिन्न जिलों को पहली किस्त जारी कर दी है। योगी सरकार ने करीब 20 करोड़ आवंटित करते हुए निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों को वितरित किये जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। राहत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि आवंटित कर दी है। जिलाधिकारियों द्वारा कंबल और अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर के लिए सबसे ज्यादा धनराशि आवंटित
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर कमजोर वर्ग के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। योगी सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं। सरकार कमजोर, असहाय वर्ग के लोगों को आपदा से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ठंड की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटितक किए गए हैं। वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए। विभाग ने पहली किस्त के रूप में कुल उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये आवंटित किये हैं। इसमें 38 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक धनराशि गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित की गई है। सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहरी से निपटने के लिए जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं। शीतलहरी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है। इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण दुर्घटना न हो। इसके अलावा अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगवाने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियत्रंण किया जा सके। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में समय रहते रैन बसेरे एवं शेल्टर होम आदि की स्थापना कर ली जाए। रैन बसेरों-शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात में औचक निरीक्षण भी किया जाए।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम