Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मां भारती के लिए आपका समर्पण आज भी प्रेरणास्रोत: PM मोदी ने पूर्व PM अटल बिहारी को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Atal Bihari Vajpayee Jayanti

Loading

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। उनकी जयंति को देश सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है। आज भाजपा ने भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी की है। इस बीच पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी है।

‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष नेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

पीएम ने X पर पोस्ट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।‘

अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी।

जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे अटल

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक हैं, उनकों कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।

नेशनल

G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भव्य स्वागत हुआ है. एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया. पीएम रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो 18 और 19 नवंबर को होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी से मुलाकात की और उन्होंने पीएम का हाथ मिलाकर अभिवादन किया. पीएम मोदी वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी करते नजर आए. वो तीन देशों की यात्रा पर हैं,

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

ब्राजील पहुंचने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” मैं G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पहुंच गया हूं. मुझे आशा है कि शिखर सम्मेलन विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत होगी.”

विदेश मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “PM मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में पहुंच गए हैं.” इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरों को भी शेयर किया.

PM मोदी ने नाइजीरिया की यात्रा को सार्थक कहा था

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार शाम नाइजीरिया से ब्राजील रवाना हो गए. उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा को “सार्थक” बताया था. इसके अलावा नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया.

 

 

 

Continue Reading

Trending