मनोरंजन
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की डबल सेंचुरी, सभी भाषाओं में कर रही है शानदार बिजनेस
नई दिल्ली। 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी मुख्य भूमिका अदा की। ‘सालार’ को लेकर तो फैंस में पहले से ही क्रेज था। पहले वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है।
सालार ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास की एक्शन से भरपूर ‘सालार’ को तेलुगु में तो भरपूर प्यार मिल रहा है, हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी ‘सालार’ शानदार बिजनेस कर रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने शुरुआती तीन दिन में ही जहां 50 करोड़ की कमाई क्रॉस कर टोटल सिर्फ हिंदी में 53.86 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं दूसरी तरफ तेलुगु भाषा में इस मूवी ने अब तक 137.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
सालार बॉक्स ऑफिस पहला वीकेंड कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई नेट 211.12 करोड़ रुपए नेट
बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 173.8 करोड़ रुपए
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन 53.86 करोड़ रुपए
तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन 137.27 करोड़ रुपए
तमिल भाषा टोटल कलेक्शन 10.02 करोड़ रुपए
कन्नड़ भाषा टोटल कलेक्शन 3.02 करोड़ रुपए
मलयालम भाषा टोटल कलेक्शन 6.95 करोड़ रुपए
रविवार को सालार ने सिंगल डे पर हिंदी में 21.76 करोड़, तमिल में 3.22 करोड़, तेलुगु में 36.27 करोड़, मलयालम में 1.65 करोड़ के अलावा कन्नड़ में 1.17 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की डबल सेंचुरी
पहले ही वीकेंड पर इस मूवी ने 211.12 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस कमाई 173.8 करोड़ रुपए है। फैंस को उम्मीद है कि ये मूवी ‘बाहुबली’ से भी ज्यादा कमाई करेगी।
मनोरंजन
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख
मुंबई। मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में उदासी भरे गाने खुद ही सुनाई देने लगते हैं। बी प्राक ने ‘मन भरेया’ और ‘किस्मत’ जैसे आइकोनिक गाने दिए हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। बी प्राक हमेशा राइटर जानी के लिए गाना गाते नजर आते हैं और दोनों की जोड़ी भी अटूट है। इतनी सफलता के बाद भी बी प्राक जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है।
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक ने खोला वो किस्सा जो शायद ही आज तक बी प्राक ने किसी इंटरव्यू में बताया हो। बी प्राक ने बताया कि कैसे आध्यात्म की ओर उनका झुकाव बढ़ा। साल 2021 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे थे लेकिन उनकी लाइफ में सबसे बड़ी समस्या तब आई जब साल 2022 में उन्होंने अपने छोटे बेटे को जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पत्नी को किस तरह संभाला इसका भी इस इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया कि पत्नी को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था।
बेटे के निधन से सिंगर हुए भावुक
उन्होंने बताया कि कैसे पहले उनके चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि उनके पिता भी उन्हें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में उनका दूसरा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। इस दौरान उनके घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता। वो चाहते हैं कि ऐसा वक्त कभी किसी की जिंदगी में न आए। बी प्राक ने कहा कि जून में जब उनके बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह पलट गई। उन्हें समझ नहीं आता था कि वो अपनी पत्नी को कैसे समझाएं? डॉक्टर्स ने जब सिंगर को पूरा मामला बताया था तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना है।
बीवी ने नहीं देखी बच्चे की शक्ल
सिंगर तो बस पत्नी को तसल्ली देते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि मीरा बच्चे की मौत का गम झेल नहीं पातीं। बी प्राक ने इमोशनल होते हुए बताया है कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ भारी लगा है तो वो अपने बच्चे की लाश। बी प्राक बोले कि उससे भारी चीज उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं उठाई। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।’ सिंगर बोले उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी। लेकिन सिंगर अपनी पत्नी को नहीं खो सकते थे और अगर वो उस बच्चे को देख लेतीं तो वो नहीं बच पातीं।
-
नेशनल9 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल8 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया