Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Published

on

Loading

केनबरा| भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट ने यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें कैदियों की अदला-बदली और पर्यटन जैसे मुद्दे शामिल हैं। समाजिक सुरक्षा पर हुए समझौते का उद्देश्य दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क मजबूत बनाना और दोनों देशों के बीच नियमों को सुगम और दुरुस्त करना।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “यह दूसरे देश में बसने वालों को लाभ की समानता, लाभ के निर्यात और दोहरे कवरेज से बचते हुए सामाजिक सुरक्षा और पेंशन लाभ दिलाएगा। इससे अर्थव्यवस्थाएं अधिक सशख्त होंगी और व्यवसायियों का प्रवाह बढ़ेगा।” सजायाफ्ता कैदियों पर हुए समझौते का उद्देश्य कानून लागू करने और न्याय के प्रशासन में सहयोग के प्रयास तथा सजाओं के प्रवर्तन में सहयोग बढ़ाना है।

बयान के मुताबिक, “इस समझौते से जेल में सजा काट रहे लोगों के हस्तांतरण और उनके पुनर्वास तथा ऐसे लोगों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रियाएं सुगम, नियंत्रित और निर्धारित की जा सकेंगी।” नसीले पदार्थो की तस्करी का मुकाबला करने और पुलिस सहयोग को बढ़ाने के लिए हुआ समझौता ‘मादक पदार्थो की तस्करी और दुरुपयोग से संबंधित चिंताओं को दूर करना।’

चौथा समझौता कला और संस्कृति में सहयोग पर हुआ है। इस संबंध को जानकार और पेशेवर विशेषज्ञों के आदान-प्रदान से मजबूत किया जाएगा। साथ ही संस्कृति के क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रदर्शनियों के माध्यम से भी इन संबंधों को मजबूती दी जाएगी। पांचवां समझौता पर्यटन के क्षेत्र में हुआ है, इसका उद्देश्य, पर्यटन हितधारकों के बीच बातचीत, आथित्य क्षेत्र में प्रशिक्षण और निवेश को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में पर्यटन क्षेत्र के महत्व को बढ़ावा देना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending