Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इसे कहते हैं कानून का राज, राजस्थान में बुलडोजर चलने से पहले ही ठगों ने अपना घर खुद गिराया

Published

on

Loading

जयपुर। हरियाणा और उत्तर पूर्वी राजस्थान का मेवात इलाका साइबर अपराधों का एपिसेंटर माना जाता है। राजस्थान के भरतपुर जिले का डीग भी इसी इलाके में आता है। यहां से आए सायबर ठगी के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. दावा किया जाता है कि इस इलाके से सायबर ठगों ने दुनियाभर से अब तक 7 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की ठगी की है। हालांकि भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश और डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने मेवात में साइबर ठगों के विरुद्ध ऑपरेशन एंटी वायरस आभियान चलाकर उनकी कमर तोड़कर रख दी है।

आईजी राहुल प्रकाश ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को चिन्हित कर उनके द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर साइबर ठगी के रुपये से अर्जित करके आलीशान मकानों के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई चालू की, जिसके तहत कुछ दिन पूर्व सिकरी के बनेनी ढोकला और कामा के लेवड़ा गांव में तीन मकानों को बुलडोजर कार्रवाई के तहत जमींदोज किया गया था।

इसी प्रकार कैथवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव झेझपुरी में साइबर ठगी के रुपयों से अर्जित करके अवैध रूप से सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बनाया गया था, जिसको नियमानुसार चार जुलाई को बुलडोजर कार्रवाई करके जमींदोज करने से पहले ही अतिक्रमकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ दिया। आईजी राहुल प्रकाश ने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, कानून का राज इसको कहते हैं। झेंझपुरी कैथवाड़ा में साइबर अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़ा जाना था। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ दिया।

नेशनल

दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया है। रिया ने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड सिवाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी। जिसके बाद फरवरी 2024 में हाइबॉक्स ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से करीब 30 हजार लोगों के साथ ठगी की गई है। इस घोटले में कई मशहूर सितारे और हाई-प्रोफाइल यूट्यूबर भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हाइबॉक्स क्या होता है

हाइबॉक्स ऐप को एक निवेश योजना के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस ऐप में साइन अप करके पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से एक से पांच फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है। यह ऐप एक महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी आश्वासन देता है। इस ऐप ने शुरऊ में रिटर्न दिया। लेकिन बाद में जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल गड़बड़ी और लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई।

Continue Reading

Trending