Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारतीय रेलवे हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण

Published

on

पुणे,भारतीय-रेलवे-हॉकी-टीम,इंडियन-सीनियर-मेन-नेशनल-हॉकी-चैंपियनशिप,पेनाल्टी-स्ट्रोक

Loading

पुणे | भारतीय रेलवे हॉकी टीम ने पुणे में 16 से 29 अप्रैल के बीच हुए पांचवें इंडियन सीनियर मेन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता लिया। भारतीय रेलवे हॉकी टीम ने उत्तर प्रदेश को फाइनल में 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

रेलवे हॉकी टीम के लिए अमित रोहिदास ने तीन गोल दागे। रोहिदास ने मैच के नौवें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जिसे 17वें मिनट में तलविंदर सिंह ने 2-0 कर दिया। उत्तर प्रदेश की टीम शुरुआती दो गोलों से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि रोहिदास ने 21वें मिनट में फील्ड गोल कर रेलवे की बढ़त को 3-0 पर पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश के लिए इस मैच में दो गोल दागने वाले सुनील यादव ने हालांकि 25वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर अपनी टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अफ्फान यूसुफ और रोहिदास ने लगातार दो गोल कर उत्तर प्रदेश को एकबार फिर बैकफुट पर धकेल दिया और रेलवे को मध्यांतर तक 5-1 की बढ़त दिला दी।

 

मध्यांतर के बाद सुनील यादव और आमिर खान ने उप्र के लिए दो गोल किए, लेकिन ये गोल सिर्फ टीम की हार का अंतर ही कम कर सके। इससे पहले भारतीय रेलवे हॉकी टीम (पुरुष) ने 1997 में तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

खेल-कूद

बाबर आजम के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जीता कोई ICC अवॉर्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी ने अक्टूबर के लिए नोमान अली को प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने एक साल से अधिक समय के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए 2 मैचों में 20 विकेट लिए और महत्वपूर्ण 78 रन भी बनाए।इन दोनों टेस्ट मैचों में नोमान अली और साजिद खान सबसे बड़ी हीरो साबित हुए थे। अब अच्छे प्रदर्शन का फायदा नोमान अली को मिला है और आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। पाकिस्तान के पिछली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड बाबर आजम ने साल 2023 के अगस्त महीने में जीता था। अब 14 महीने के बाद पाकिस्तान का कोई प्लेयर ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहा है।

नोमान अली ने कही ये बात

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद नोमान अली ने कहा कि मुझे आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मेरी मदद की। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।

 

Continue Reading

Trending