Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गेंदबाजी से बेहतर योगदान देने को बेचैन था : ब्रावो

Published

on

चेन्नई,इंडियन-प्रीमियर-लीग,कोलकाता-नाइट-राइडर्स,चेन्नई-सुपर-किंग्स,ड्वेन-ब्रावो,महेंद्र-सिंह-धौनी

Loading

चेन्नई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह गेंदबाजी के जरिए अपनी टीम को उल्लेखनीय योगदान देने को काफी समय से उत्सुक थे। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सिर्फ 134 रन बनाए और नाइट राइडर्स को जीत के लिए 135 रनों का साधारण लक्ष्य दिया। लेकिन सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाइट राइडर्स टीम को 132 रनों पर रोक दिया।

ब्रावो सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज रहे। ब्रावो जब मैच का आखिरी विकेट लेकर आए तो नाइट राइडर्स को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी, हालांकि ब्रावो ने इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और नाइट राइडर्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे रॉयन टेन डोशेट आखिरी के तीन ओवरों में 14 रन ही जोड़ सके। मैच के बाद ब्रावो ने कहा, “पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिस तरह मैं आउट हुआ वह निराशाजनक रहा। इसलिए मैं कुछ खास करना चाहता था।”

ब्रावो ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी की भी सराहना की और दौड़ते हुए लिए गए सूर्यकुमार यादव के अपने कैच को भी खास बताया। ब्रावो ने कहा, “धौनी ने टीम का शानदार नेतृत्व किया, और हमारे लिए टीम को जिताया। सूर्यकुमार यादव का लिया गया कैच वास्तव में खास रहा और इसने मुझे अपने करियर के शुरुआती दिनों की याद दिला दी।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending