Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चिटफंड घोटाले में सीबीआई का 18 स्थानों पर छापा

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को सीशोर समूह के चिटफंड घोटाले के संबंध में ओडिशा, नई दिल्ली, मुंबई समेत 18 स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई ने इस संबंध में राज्यसभा सांसद प्यारीमोहन मोहापात्रा के घर पर भी छापेमारी की। इस घोटाले से राज्य के हजारों निवेशक प्रभावित हुए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि राज्यसभा सांसद मोहापात्रा के भुवनेश्वर और नई दिल्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की गई है।

सीबीआई ने कटक, बोलंगिर जिले के तितलागड़ और सुंदरगड़ जिले के राउरकेला में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मकानों व कार्यालयों पर भी छापे मारे गए हैं। इस मामले में सीशोर समूह के निदेशकों के यहां भी छापेमारी की गई है। मोहापात्रा ने पत्रकारों को बताया, “मैं सीबीआई जांच का स्वागत करता हूं। इससे यह बात साफ हो जाएगा कि उड़ीसा के लोगों को किसने लूटा है। मोहापात्रा एक समय उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के संरक्षक थे।

सीशोर समूह पर आरोप है कि उसने लोगों से लगभग 1,500 करोड़ रुपये डकार गए हैं, जबकि इस समूह ने ओडिशा सरकार के साथ पर्यटन, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। कुछ सरकारी अधिकारियों सहित कई राजनीतिक हस्तियां कथित रूप से इस चिटफंड घोटाले में संलिप्त हैं। सीबीआई इस मामले में भाजपा के पूर्व विधायक हितेश बगरती, बीजद के पूर्व विधायक सुबर्ण नाइक व प्रवत त्रिपाठी और बीजद के सांसद राम चंद्र हसन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending