Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : नाइट राइडर्स, सुपरकिंग्स का मुकाबला आज

Published

on

Loading

कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 30वें मैच में गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें इडेन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम आठ बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इससे पूर्व, मंगलवार को चेन्नई में भिड़ी थी जिसे सुपरकिंग्स दो रनों से जीतने में कामयाब रहा।

इस जीत के साथ सुपरकिंग्स अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। सुपर किंग्स ने इस संस्करण में खेले सात मैचों में छह में जीत हासिल की है।

दूसरी ओर, सात मैचों से सात अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूदा नाइट राइडर्स संघर्ष करता दिख रहा है। टीम की कोशिश हालांकि इस बार अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए पिछली हार का हिसाब चुकता करने की होगी।

पूर्व में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले को देखें को सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। सुपर किंग्स ने 15 मैचों में 10 बार नाइट राइडर्स को हराया है।

सुपर किंग्स ने इस संस्करण में अपनी टीम में बहुत कम मौकों पर ही बदलाव किए हैं और उनकी टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है।

दूसरी ओर, नाइट राइडर्स टीम में लगातार कई प्रयोग करते देखे गए। टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कैरेबियाई सुनील नरेन पर बुधवार को ऑफ स्पिन गेंदें डालने पर लगी रोक के बाद संभव है कि नाइट राइडर्स एक बार फिर किसी बदलाव के साथ उतरें।

नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, गंभीर जैसे खिलाड़ियों पर होगा। उथप्पा ने पिछले मैच में 39 रनों की तेज पारी खेली थी।

यूसुफ पठान को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि गंभीर अपने मुख्य गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम में वापस ले आते हैं या आस्ट्रेलियाई पैट कमिंस पर भरोसा दिखाते हैं।

चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम और ड्वायन स्मिथ का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, ड्वायन स्मिथ और आशीष नेहरा सुपर किंग्स के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और टीम के प्रशंसकों को यहां भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी।

टीम (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉज, अजहर महमूद, जोहान बोथा।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending