Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खोजी पत्रकारिता के लिए आरटीआई कारगर हथियार : राम नाइक

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने मंगलवार को कहा कि खोजी पत्रकारिता के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) एक मुख्य हथियार साबित हो सकता है, और इसकी मदद से खोजपरक पत्रकारिता की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीआई के लागू होने से पहले भी खोजी पत्रकारिता होती रही है, लेकिन वर्तमान परिवेश में इसका बड़ा सहयोग लिया जा सकता है।

राज्यपाल मंगलवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वकिर्ंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के 68वें अधिवेशन के दूसरे दिन यहां मौजूद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। नाइक ने कहा कि देश में पत्रकारिता की शुरूआत एक मिशन के रूप में हुई। देशवासियों ने स्वतंत्रता की अलख जगाने में पत्रकारों ने अद्भुत कार्य किया। देश की आजादी में बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी जैसे नेताओं ने पत्रकारिता के माध्यम से जनमत तैयार किया था।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से समाज को एक नई सोच व नया विचार मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रेस का सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बहुत महत्व है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप्र सरकार के सिंचाई सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने पत्रकारों को टोल में दिए जाने टैक्स में छूट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए समाजवादी सरकार ने हमेशा कदम उठाया है। उनमें से एक यह भी है। उन्होंने कहा कि राजनीति और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक है। राजनीति का कार्य है लोगों की सेवा करना। पत्रकारिता का भी कार्य अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए जनता को सजग करना है।

प्रादेशिक

दिल्ली से नोएडा खाना खाने आए 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ और पीड़ित दिल्ली के न्यू कोंडली के निवासी थे। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने हादसे में घायल हुए दिल्ली के न्यू कोंडली निवासी उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी

पुलिस के मुताबिक घटना 30 सितंबर की रात 2 बजे की है। एक कार में पांच युवक दिल्ली से खाना खाने नोएडा आए थे। नोएडा से वापस जाते समय सेक्टर -11 एच ब्लॉक रेड लाइट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान उत्तम के रूप में हुई है। चारों मृतक और घायल उत्तम न्यू कोंडली दिल्ली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की घटना के समय हिमांशु उर्फ बिट्टू कार चला रहा था। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में चीख- पुकार मची हुई है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल उत्तम की हालत खतरे से बाहर है। उसकी शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending