व्रत एवं त्यौहार
देखें किस समय करें शॉपिंग, हर जगह का अलग समय
नई दिल्ली। इस बार धनतेरस का पर्व आज यानी 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कई चीजों की खरीदारी की करना शुभ माना जाता है.इस दिन लोग विशेष रूप से सोना और चांदी खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम 7:00 बजे से 8:49 बजे तक रहेगा, जो लगभग एक घंटे 50 मिनट का है.
सही समय शॉपिंग करने का
दिल्ली: शाम 6:31 बजे रात 8:13 बजे तक
मुंबई: शाम 7:04 बजे रात 8:37 बजे तक
बेंगलुरु: शाम 6:55 बजे रात 8:22 बजे तक
कोलकाता: शाम 5:57 बजे शाम 7:33 बजे तक
चेन्नई: शाम 6:44 बजे रात 8:11 बजे तक
हैदराबाद: शाम 6:45 बजे रात 8:15 बजे तक
गुरुग्राम: शाम 6:32 बजे रात 8:14 बजे तक
नोएडा: शाम 6:31 बजे रात 8:12 बजे तक
जयपुर: शाम 6:40 बजे रात 8:20 बजे तक
पुणे: शाम 7:01 बजे रात 8:33 बजे तक
चंडीगढ़: शाम 6:29 बजे रात 8:13 बजे तक
अहमदाबाद: शाम 6:59 बजे रात 8:35 बजे तक
धनतेरस के दिन सोने और चांदी की कीमतें
धनतेरस के मौके पर सोने कीमतें काफी ऊंची हैं, सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 28 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का दाम 78,245 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 22 कैरेट सोना 77,932 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि चांदी का रेट 96,086 रुपये प्रति किलो था. इन रेट्स पर 3% GST और मेकिंज चार्जेस अलग से देना होगा.
व्रत एवं त्यौहार
आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है, क्यों करते है हनुमान जी की पूजा
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मान्यता है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी नरक चतुर्दशी को हनुमानजी का जन्म हुआ था। इस कारण नरक चतुर्दशी वाले दिन हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। आइए, जानते हैं हनुमान जी से जुड़ीं खास बातें और नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा का विशेष नियम।
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। इस कारण पौराणिक मान्यता के अनुसार पहली चैत्र माह की तिथि को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में और दूसरी तिथि को जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को माता सीता ने हनुमान जी को अमरत्व का वरदान भी दिया था इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष नियम है।
हनुमान जी के भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से बजरंगबली की उपासना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के जीवन में शिक्षा, व्यापार, करियर, सेहत या अन्य कोई बाधा है तो उन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से उनके सारे संकट और सारी बधाएं दूर होती हैं. इस साल 30 अक्टूबर 2024 को हनुमान जयंती मनाई जा रही है.
-
आध्यात्म5 hours ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म5 hours ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, मिल सकता है अशुभ फल
-
आध्यात्म5 hours ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस के घर से बेघर हुईं टीवी अभिनेत्री नायरा बनर्जी
-
खेल-कूद2 days ago
स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा, जानें क्या है मामला ?
-
ऑफ़बीट2 days ago
धनतेरस 2024 : आज जरूर करे इस कथा का पाठ, कभी धन कम नहीं होगा