खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
खेल-कूद
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
साउथ अफ्रीका। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इस पूरी सीरीज में एक वर्ल्ड चैंपियन टीम की तरह खेला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों में से टीम इंडिया ने तीन में 200+ का स्कोर बनाया।
चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों पर 120 रनों का नाबाद पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां टीम इंडिया ने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। 284 रनों से विशाल टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस मुकाबले और सीरीज को अपने नाम कर लिया।
-
नेशनल22 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल20 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात