नेशनल
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया
कर्नाटक। कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने “वांटेड” नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को मार गिराया। गौड़ा 20 साल से पुलिस से बच रहा था। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों की एक टीम ने पहले उन पर गोलीबारी की थी। पश्चिमी घाट के इस हिस्से में नक्सली दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं लेकिन उनकी संख्या में कमी आई है और समर्थन पूरी तरह खत्म हो गया है।
येदागुंडा गांव में की थी घुसपैठ
जानकारी के अनुसार, चिकमंगलूर जिले के जयापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक नक्सलियों की इकाई ने एक दूरदराज के घर का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने कोप्पा तालुक के येदागुंडा गांव में भी घुसपैठ की थी, जहां नक्सलियों ने वन अतिक्रमण और कस्तूरीरंगन रिपोर्ट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी। इन रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए इलाके में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया गया था।
कौन था विक्रम गौड़ा?
विक्रम गौड़ा का नाम कर्नाटका में सक्रिय नक्सल नेताओं में प्रमुख था। वह क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा था। एएनएफ और पुलिस की कार्रवाई में सफलता मिलते ही इलाके में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है, ताकि नक्सलियों के अन्य समूहों के सक्रिय होने की संभावना को रोका जा सके।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़