प्रादेशिक
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
मध्य प्रदेश। सरकार अब मध्यप्रदेश के किसानों की प्रोफाइल तैयार करा रही है। इसके लिए प्रत्येक किसान की विशिष्ट किसान आई.डी.(फार्मर आईडी) बनाई जा रही है। ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शिता के साथ मिले सके। साथ ही किसान की सभी जानकारी एक ही जगह रेकॉर्ड के रूप में रहे। इसको लेकर अब राजगढ़ जिले के किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बता दें कि किसान की प्रोफाइल में किसान से संबंधित सभी प्रकार के रिकोर्ड दर्ज रहेंगे। जिसमें किसान की जमीन से लेकर केसीसी और अन्य ऋण खाता, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि का रिकोर्ड, बीमा राशि आहरण आदि सभी डेटा मौजूद रहेगा। दर्ज रहेगा रेकॉर्ड किसान की प्रोफाइल तैयार होने से जमीन का हेरफेर भी नहीं किया जा सकेगा।
फार्मर आईडी में किसान का आधार कार्ड, समग्र आईडी और ऋण पुस्तिका का रिकोर्ड एक साथ रहने से किसान के नाम से जितनी भी जमीन रहेगी चाहे फिर जमीन अन्य जिले में हो सभी जगह की जमीन का प्रोफाइल में रिकोर्ड रहेगा। पट्टा के जमीन का भी रिकोर्ड आईडी में दर्ज रहेगा। साथ ही प्रोफाइल में किसान के ऋण खाता, केसीसी, बैंक आदि किसान से जुड़े सभी जानकारी रहेगी।
प्रादेशिक
प्लेन में दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत, मलेशिया से आ रही थी भारत
चेन्नई। मलेशिया से भारत आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट में एक महिला की मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ये फ्लाइट मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तमिलनाडु के चेन्नई आ रही थी। जब मंगलवार को फ्लाइट चेन्नई पहुंची तो विमान में एक 37 साल की महिला मृत अवस्था में पाई गई है। इस घटना ने चालक दल समेत सभी को हैरान कर दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एक इंटरनेशनल फ्लाइट चेन्नई लैंड की थी। प्लेन के लैंड करने के बाद से सभी यात्री अपनी सीट से नीचे उतर गए। हालांकि पूरे प्लेन में सिर्फ एक ही महिला अपनी सीट पर बैठी रही। अडेंटेंट ने सीट पर अकेली बैठी महिला को देखा तो उतारने के लिए आवाज लगाने लगे हालांकि वह नहीं उतरी।इसके बाद पास जाकर देखा तो वह महिला की लाश थी, यानी महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची महिला की जांच की और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से प्लेन में ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि प्लेन के यहां पहुंचने पर प्राइवेट एयरलाइन के क्रू मेंबर ने महिला को बेसुध पाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पचा चला कि उसकी पहले ही मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक पड़ने से महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि पास के सरकारी अस्पताल में महिला का शव भेज दिया गया। बता दें कि महिला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले की रहने वाली थी।
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़