Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन

Published

on

Loading

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से लोगों को लाकर राज्य में प्रचार कराने का आरोप लगाया है।

जेएमएम नेता ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने व्हिस्पर कैंपेन के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा के लोगों का इस्तेमाल कर रही है। ये बाहरी लोग चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं और हमारे मतदाताओं के बीच झूठी बातें फैलाकर उनके अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे कैंपेन के खिलाफ डटकर लड़े और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दें। हेमंत सोरेन में बीजेपी पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। JMM ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी एक वीडियो साझा किया है।

रविवार को हेमंत सोरेन में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है। हमने अपनी योजनाओं का लाभ हर जाति-हर वर्ग को दिया। कभी किसी में भेदभाव नहीं किया और न कभी कोई भेदभाव करेंगे. हमारे राज्य में मांईयां योजना का लाभ हर वर्ग की महिला को मिल रहा है।

Continue Reading

झारखण्ड

पीएम मोदी का झारखंड में चुनावी दौरा, विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री

Published

on

Loading

झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आए हैं. उन्होंने गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी जनसभा में लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए, महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में बीजेपी सरकार जरूरी है. बता दें, रविवार को बीजेपी मोदी ने पहले बोकारो और गुलाम में चुनावी सभी की है. वहीं उनका राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो है.

केंद्र की तरफ से झारखंड को मिल रहा है पूरा मदद

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था. उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए.

एनडीए सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है: PM मोदी

हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरे के पूरे उन्हें मिलते हैं. ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिसपर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता. झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भाजपा-NDA सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं. सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था. हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया.इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है.

 

 

Continue Reading

Trending