Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शादी में बवाल, दूल्हे की प्राइवेट फोटो हुई लीक, दुल्हन पक्ष करने लगा हंगामा

Published

on

Loading

अलीगढ़। जिले के पहासू इलाके में शादी से ठीक पहले जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां अलीगढ़ जिले से एक युवक बारात लेकर आया था, लेकिन शादी से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल, शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को प्राइवेट फोटोज भेज दी।

प्रेमिका ने भेजे प्राइवेट फोटोज

दरअसल, बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलीगढ़ से बारात आई थी। बारातियों ने शादी में जमकर दावत भी उठाई और ढोल नगाड़ों पर डांस भी किया। शादी के दौरान ही वधु पक्ष के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आता है। इस दौरान दुल्हन पक्ष को बताया जाता है कि वह एक युवती के साथ लिव-इन में रहता था। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर ही दूल्हे के साथ प्रेमिका ने अपने प्राइवेट फोटो भी भेज दिए। इसके बाद बारात में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया।

नहीं मिली कोई तहरीर

वहीं इस मामले में एसपी देहात रोहित मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। ऐसे में बल्लेबाजी का सारा दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर होगा। रोहित की गैरमौजूदगी में फैंस को पहले टेस्ट में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी जिसका लंबा समय से इंतजार हो रहा है।

पर्थ टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। दरअसल, विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है। कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 44 पारियों में 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 74 टेस्ट पारियों में 3630 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 3630 रन (74 पारी)
वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन (54 पारी)
राहुल द्रविड़- 2143 रन (54 पारी)
चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन (45 पारी)
विराट कोहली- 2042 रन (44 पारी)

 

Continue Reading

Trending