मुख्य समाचार
रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में तटीय आपदाओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन
भुवनेश्वर,| प्राकृतिक आपदाओं के दौरान त्वरित कार्रवाई को मजबूत करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र (इंडिया) ने ओडिशा में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का विषय था ‘प्रारंभिक चेतावनी से त्वरित कार्रवाई – बहु आपदा, बहु हितधारक दृष्टिकोण: तटीय पारिस्थितिक तंत्र से सीख’, जिसमें विशेषज्ञों ने तटीय पारिस्थितिकी तंत्र की बारीकियों पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सुरेश पुजारी ने कहा, “हम प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। ओडिशा सरकार विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रही है।”
रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ श्री जगन्नाथ कुमार ने कहा, “जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ती आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए सटीक चेतावनी की जरूरत है। हम समुदायों की सुरक्षा के लिए नई चेतावनी प्रणालियों को लागू कर रहे हैं।”
संयुक्त राष्ट्र के भारत में स्थानीय समन्वयक, श्री शोंबी शार्प ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आज आयोजित की गई बैठक डीआरआर पर बैठकों की श्रृंखला में पहली है। हम सरकार, सिविल सोसायटी और रिलायंस फाउंडेशन जैसे भागीदारों के साथ मिलकर सामुदायिक सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।”
सम्मेलन में विशेषज्ञों ने मौजूदा चेतावनी प्रणालियों की प्रभावशीलता और उन्हें और बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई के लिए मौसम संबंधी डेटा को सामाजिक-जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ जोड़कर एकीकृत चेतावनी प्रणाली बनाई जा सकती है। प्रतिभागियों ने बालासोर और भद्रक जिलों में रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के कार्यों का अवलोकन भी किया। सम्मेलन का उद्देश्य जीवन और आजीविका की सुरक्षा के लिए बेहतर नीतिगत परिणामों पर कार्य करना है।
मुख्य समाचार
शादी में बवाल, दूल्हे की प्राइवेट फोटो हुई लीक, दुल्हन पक्ष करने लगा हंगामा
अलीगढ़। जिले के पहासू इलाके में शादी से ठीक पहले जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां अलीगढ़ जिले से एक युवक बारात लेकर आया था, लेकिन शादी से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल, शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को प्राइवेट फोटोज भेज दी।
प्रेमिका ने भेजे प्राइवेट फोटोज
दरअसल, बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलीगढ़ से बारात आई थी। बारातियों ने शादी में जमकर दावत भी उठाई और ढोल नगाड़ों पर डांस भी किया। शादी के दौरान ही वधु पक्ष के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आता है। इस दौरान दुल्हन पक्ष को बताया जाता है कि वह एक युवती के साथ लिव-इन में रहता था। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर ही दूल्हे के साथ प्रेमिका ने अपने प्राइवेट फोटो भी भेज दिए। इसके बाद बारात में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया।
नहीं मिली कोई तहरीर
वहीं इस मामले में एसपी देहात रोहित मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम