उत्तर प्रदेश
सुरक्षा-स्वच्छता के लिए सीएम योगी ने किया 237.38 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण
प्रयागराज | महाकुम्भ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद यहां प्रयागराज में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के लिए 237.38 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण किया। इन परियोजनाओं में महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले विभिन्न उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने स्वच्छाग्रहियों एवं सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया। इससे पूर्व सीएम योगी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ के तौर पर प्रस्तुत करने पर सर्वाधिक जोर दे रही है। इसी वजह से यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसे सीएम ने स्वयं हरी झंडी दिखाई।
स्वच्छता और सुरक्षा को किया मजबूत
प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें सीएम ने नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण किया। साथ ही अन्य परियोजनाओं और सफाई उपकरणों को भी सीएम ने लोकार्पित किया। इन सभी परियोजनाओं की लागत करीब 14 करोड़ रुपए है। इसके अतिरिक्त सीएम योगी ने परेड मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अन्य उपकरणों (टिपर, कॉम्पैक्टर आदि) का भी अनावरण किया। जिसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपए है। यही नहीं, सीएम ने 173 करोड़ रुपए के फायर, जल पुलिस, रेडियो, नगर निगम यातायात के उपकरणों का भी अनावरण किया। इस तरह सीएम योगी ने महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा, स्वच्छाग्रहियों एवं गंगा सेवा दूतों के लिए 237.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन उपकरणों के माध्यम से महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
स्वच्छाग्रहियों को मिला उपहार
एक तरफ सीएम योगी ने स्वच्छता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण किया तो दूसरी ओर महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने में जुटे स्वच्छाग्रहियों व सफाई कर्मियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया। इसके तहत सीएम योगी ने करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों व सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान किया। इसी तरह, स्वच्छ कुम्भ कोष के अंतर्गत 15 हजार से अधिक कर्मियों (10 हजार कार्मिक, 3 हजार नविक और अन्य) को 5 से अधिक योजनाओं से भी जोड़ने का काम किया गया। इन योजनाओं के तहत कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
डिजिटल महाकुम्भ के लिए गूगल के साथ किया एमओयू हस्तांतरण
वहीं, सीएम योगी गूगल के साथ मेला प्राधिकरण के एमओयू हस्तांतरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। गूगल के साथ हुए इस करार के तहत पहली बार गूगल अपने नेवीगेशन में महाकुम्भ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप की मदद से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों एवं अखाड़ों तक पहुंचने में नेवीगेशन सहायक की भूमिका अदा करेगा।
विकास कार्यों का भी किया निरीक्षण
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इलाहाबाद विश्विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अतिरिक्त सीएम ने गंगा रिवर फ्रंट, गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्यों एवं पांटून पुलों के कार्यों का निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत वे संगम नोज पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण करने भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
उत्तर प्रदेश
निवेशकों को भायी योगी सरकार, तो खड़ी होने लगी उद्योगों की कतार
गोरखपुर,। माहौल बदलने का असर क्या होता है, इसकी एक नजीर गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में देखने को मिलती है। योगी सरकार की कानून व्यवस्था और इन्वेस्टर्स फ्रेंडली नीतियां ऐसी भायी हैं कि जिस गीडा क्षेत्र में निवेश करने से निवेशक कतराते थे, वहां उद्योगों की कतार खड़ी होने लगी है। बीते पांच सालों में गीडा द्वारा 297 एकड़ क्षेत्रफल में 333 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन इसका प्रमाण है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गीडा के स्थापना दिवस पर 30 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के 67 एकड़ के कुल 85 नए भूखंडों का आवंटन होने जा रहा है। इनमें से पांच बड़े निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री अपने हाथों से सौंपेंगे।
लंबे दौर तक पहचान को जूझता रहा गीडा क्षेत्र आज प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर चमक गया है। इस चमक में बीत पांच-सात सालों का सफर बेहद सुहाना है। गीडा की स्थापना तो 35 साल पहले हुई थी लेकिन औद्योगिक प्रगति का माहौल बनना शुरू हुआ 2017 से जब योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने। 2017 के पहले तक लचर कानून व्यवस्था, सुविधाओं के घोर अभाव और सरकारों के उदासीन रवैये से गीडा में निवेश, दूर की कौड़ी लगती थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देने का अनवरत ऐलान किया, इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतियां बनाईं तो गीडा भी निवेश के लिए लिए बेहतरीन गंतव्य बन गया है। पहले जहां सालों कोई मुख्यमंत्री गीडा झांकने तक नहीं आता था, वहीं सीएम योगी हर साल कई बार गीडा आकर उद्यमियों को प्रोत्साहित कर चुके हैं।
गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुज मलिक बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गीडा तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है। विभिन्न सेक्टरों में विगत पांच सालों से 297 एकड़ क्षेत्रफल में 333 भूखंड आवंटित किए गए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 67 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसके सापेक्ष वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित 85 भूखंडों का आवंटन प्रमाण पत्र गीडा के स्थापना दिवस समारोह में 30 नवंबर को वितरित किया जाएगा। इससे 1068 करोड़ रुपये का निवेश आने और करीब 4658 लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है।
इस साल के पांच बड़े आवंटी और उनके द्वारा किया जाने वाला निवेश
निवेशक प्रस्तावित निवेश
एपीएल अपोलो ट्यूब्स 320 करोड़ रुपये
ग्रीनटेक भारत 220 करोड़ रुपये
वेराधार ओक एंड स्पिरिट्स 80 करोड़ रुपये
एसेन कूलर्स 62 करोड़ रुपये
वीआरएस फूड्स 52 करोड़ रुपये
बीते कुछ सालों में सीएम के हाथों प्रमुख उद्योगों के लोकार्पण/शिलान्यास
-550 करोड़ रुपये के निवेश वाले अंकुर उद्योग के सरिया प्लांट का लोकार्पण
-1100 करोड़ रुपये के निवेश वाली पेप्सिको जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिट का लोकार्पण
-118 करोड़ रुपये के निवेश वाली ज्ञान डेयरी की यूनिट का लोकार्पण
-जल जीवन मिशन में सप्लाई देने वाली तत्वा प्लास्टिक की 110 करोड़ रुपये निवेश वाली पाइप फैक्ट्री का लोकार्पण
-1200 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली केयान डिस्टलरी के एथेनॉल व डिस्टलरी प्लांट का शिलान्यास
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल