उत्तर प्रदेश
बालिकाओं को ताजे मौसमी फल और दूध मुहैया कराने की तैयारी में जुटी योगी सरकार
लखनऊ। योगी सरकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अध्ययनरत छात्राओं के पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्राओं को ताजे मौसमी फल, दूध और अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पहल छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
सरकार का उद्देश्य छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करना है। इस पहल से न केवल बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव पड़ेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में भी मदद मिलेगी। यह पहल उनके शैक्षिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज में एक मजबूत और सशक्त भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगी।
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए सभी निविदाएं समाचार पत्रों और एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित की जाएंगी। प्रक्रिया को 28 फरवरी 2025 तक पूरा कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी प्रकार की देरी या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।
जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य खरीदारी
सरकार ने दैनिक उपभोग और शिक्षण सामग्री की खरीद के लिए जेम (GeM) पोर्टल का उपयोग अनिवार्य किया है। यह कदम क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धात्मकता सुनिश्चित करेगा। विशेष रूप से, छात्राओं को पराग, अमूल, ज्ञान और मदर डेयरी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स से दूध उपलब्ध कराया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर और वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि यदि आपूर्ति की गई सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई जाती है, तो संबंधित फर्म की धरोहर राशि जब्त कर उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी समिति
सामग्री की गुणवत्ता की जांच और निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति नियमित रूप से आपूर्ति की गई सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण करेगी। आपूर्ति की गई सामग्री के नमूने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संबंधित विद्यालयों में संरक्षित किए जाएंगे।
समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार
सरकार का यह प्रयास केवल पोषण तक सीमित नहीं है। छात्राओं की शैक्षणिक सामग्री और अन्य आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दी गई है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर छात्रा को समुचित शिक्षण सामग्री, पोषण और अन्य सुविधाएं समय पर और बिना किसी रुकावट के प्राप्त हों।
उत्तर प्रदेश
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने राघवेंद्र राय
लखनऊ। हिंदुस्तान के पडोसी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटना आये दिन सामने आ रही है। यही नहीं देश में भी आज के समय में हिंदुओं पर अत्याचार और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में शिक्षा के साथ संस्कृति को बचाने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद सदैव तत्पर है। परिषद् समय समय पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहता है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय पर इस मुहीम को और तेज करने के उद्देश्य से विजन कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर राघवेंद्र राय को अपना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इससे हम हिन्दू पर हो रहे अत्याचार को प्रचारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकेंगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से अपने मिशन हिन्दुओं की रक्षा को भी गति देने में सहायक होगी
नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा कि मुझे हिंदुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। पड़ोसी देशों में हिन्दुओं कि स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म परिवर्तन के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं हमारा प्रयास होगा कि हम लोगो को जागरूक करें और इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर इसे रोकेंगे। आपको बता दें कि राघवेंद्र राय मीडिया जगत के जाने-माने चेहरे हैं और उनकी मीडिया जगत में अच्छी पकड़ है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां