मुख्य समाचार
हंगामे में हिट तो किताब है फिट!
आपके पास सुनाने के लिए ढेर सारे किस्से हों और सुनने वाला कोई न हो तो आप क्या करेंगे? आप राजनीति में रहे हों या किसी सरकारी महकमे में उच्च पद से रिटायर हो चुके हों और हाशिए पर ढकेले जा चुके हों। ऐसी स्थिति में यदि आपको चर्चित होना है और पूरे देश में अपना डंका बजवाने का लक्ष्य हो तो सबसे आसान रास्ता क्या है? इसका सीधा सा जवाब है आप एक किताब लिखें और पूर्व के किसी बेहद चर्चित घटनाक्रम का जिक्र कर दें। कई बार राजनीति की सिरमौर हस्तियों पर निशाना साधें तो कई बार दुनिया के सबसे बड़े डॉन को अपनी किस्सागोई का माध्यम बना लें। लेकिन हर बार एक ही चीज कॉमन रहेगी कि उन किताबों में बताए गए किस्सों में दसियों साल पहले की घटनाओं का जिक्र होगा। उसके बाद पुरानी फाइलों व घटनाओं का विश्लेषण तेज हो जाएगा और आपका नाम भी तेजी से पूरी दुनिया की जुबान पर चढ़ जाएगा। भले ही पद पर रहते हुए आपको कोई न जानता रहा हो लेकिन अब आपको पूरी दुनिया जानेगी। किताब भी जबरदस्त चर्चित हो जाएगी और बाद में खूब बिकेगी भी। ऑल टाइम हिट फार्मूले पर देश में एक बार फिर अमल हो रहा है।
सीबीआई के तत्कालीन डीआईजी और दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार का दावा है कि देश के मोस्टवांटेड और 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों में वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने सरेंडर करने का फैसला कर लिया था। मगर सीबीआई के शीर्ष अफसरों ने ऐसा करने से रोक दिया। नीरज कुमार का दावा है कि जून 1994 में उनकी दाऊद से सरेंडर को लेकर तीन बार बात हुई। कुमार तब इस मामले की जांच कर रहे थे। उनका यह भी कहना है कि दाउद हर आरोप का जवाब देने को तैयार था। मगर उसे चिंता थी कि समर्पण के बाद भारत में उसके दुश्मन कहीं उसकी हत्या न कर दें।
अब जरा यह खुलासा करने वाले नीरज कुमार के बारे में भी कुछ बातें जान लें। नीरज कुमार अंडरवर्ल्ड के मामलों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। भारतीय पुलिस सेवा में अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान 10 शीर्ष तहकीकतों पर वह एक किताब लिख रहे हैं। इस किताब का एक अध्याय उनकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बातचीत पर आधारित है। इस अध्याय का शीर्षक है ‘डायलॉग विद द डॉन’। यह किताब कुछ समय बाद आएगी। वैसे किताब अभी से हिट नजर आ रही है। किताब का ट्रेलर मीडिया में इतनी धमाकेदार एंट्री कर रहा है तो पूरी किताब के क्या कहने! वैसे मामले के सुर्खियां बनने के कुछ ही घंटों बाद नीरज कुमार अपनी बात से पलट गए और बोले कि उन्होंने कभी दाऊद के सरेंडर की बात की ही नहीं।
भारतीय राजनीति तो इस तरह के सनसनीखेज खुलासों का खजाना कही जा सकती है। पिछले साल चुनाव से ठीक पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल में उनके मीडिया सलाहकार रहे पत्रकार संजय बारू की किताब ‘दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ आपको निश्चित ही याद होगी। इस किताब में बारू ने कहा था कि मनमोहन ने अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और सहयोगी दलों के समक्ष घुटने टेक दिए थे। इस किताब में किए गए खुलासों पर खासा हड़कम्प खड़ा हो गया था। पीएमओ को भी अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी। पीएमओ ने उसे लफ्फाजी, झूठ का पुलिंदा और कपोल कल्पना करार दिया। कुल मिलाकर ये किताब बेहद सही समय (आम चुनाव का वक्त) पर किया गया करारा वार साबित हुई और बाद में चुनाव ने देश ने जो कुछ देखा, वह तो इतिहास रच गया।
थोड़ा और पीछे देंखे तो आपको पूर्व कांग्रेस नेता नटवर सिंह याद आएंगे। उन्होंने भी एक किताब ‘वन लाइफ़ इस नॉट एनफ’ में चौंका देने वाला खुलासा कि कि साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की हार के बाद सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनने से डर रही थीं। इसमें यह भी कहा गया कि राहुल गांधी ने अपनी मां को पीएम बनने से ज़ोरदार तरीके से रोका था क्योंकि उन्हें डर था कि वह भी उनकी दादी और पिता की तरह मारी जाएंगी। नटवर का दावा था कि इसके लिए राहुल ने सोनिया को अल्टीमेटम भी दिया और सोनिया के लिए एक मां के तौर पर राहुल को नजरअंदाज करना असंभव था। इसी वजह से वह प्रधानमंत्री नहीं बनीं। लेकिन कई सवालों के जवाब इस किताब में अनुत्तरित थे जैसे अगर कोई बेटा अपनी मां को सुरक्षित देखना चाहता है तो इसमें ग़लत क्या था? आखिर राहुल ने सोनिया को कौन सा अल्टीमेटम दिया? नटवर सिंह के पास आख़िर इस बात के क्या सबूत हैं कि इसी डर (अपनी अंतर्रात्मा की आवाज़ पर नहीं) से उन्होंने पीएम पद ठुकरा दिया? ये सारी बातें कोई नहीं जानता और नटवर अपने मुहावरों और लच्छेदार बातों में उन्हें छुपाने में सफल रहे। किताब हिट थी और नटवर अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहे। पू्र्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के दावों के जबाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कहा कि वह भी एक किताब लिखकर इसका जबाव देंगी। हालांकि वह समय अभी तक नहीं आया है।
साफ है कि पहला तो भारत के राजनीतिज्ञ बहुत कम आत्मकथाएं लिखते हैं और अगर लिखते भी हैं तो ऐसा बहुत कम होता है कि उन पर कुछ विवाद न उठ खड़ा हो। कभी-कभी तो जानबूझ कर पुस्तक के कुछ ऐसे अंशों को प्रकाशित किया जाता है जिससे हंगामा बरपे और किताब की बिक्री बढ़ जाए। तकनीकी क्रांति भी इसमें बेहद अहम रोल अदा करती है।
यह सच है कि किसी भी लेखक को कोई भी किताब लिखने और प्रकाशित करने का अधिकार है। लेखक से उसका यह अधिकार भी नहीं छीना जा सकता कि वह अपनी किताब कब लिखे और कब प्रकाशित कराए लेकिन राष्ट्रहित को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उस वक्त क्यों उजागर नहीं किया जाता, जब उनकी प्रासंगिकता होती है। सालों बाद इन घटनाओं को उजागर करने से क्या फायदा? कौन नहीं जानता कि आज दाउद पाकिस्तान में है और भारत आने पर उसके साथ क्या सुलूक होगा? अगर राजनीति की बात की जाए तो सोनिया गांधी का पूरा ध्यान राहुल को राजनीति में पुरजोर तरीके से स्थापित करने में है। इसमें नया क्या है लेकिन कोई भी लेखक इसलिए किताब प्रकाशित नहीं करता कि उसे पढ़ा न जाए, उस पर चर्चा भी न हो। ऐसे में इन पब्लिसिटी स्टंट को बखूबी समझें और उन पर बस चर्चा करें। ये जाने लें इन घटनाओं का शायद ही किसी वास्तविक घटना या जीवन से संबंध होगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार