Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एमपी : दुर्घटना का शिकार बना बारातियों से भरा वाहन, 2 की मौत

Published

on

Accident-MP

Loading

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बारातियों से भरे वाहन (गामा जीप) और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच घायलों को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया है, बाकी का खरगोन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात मेनगांव थाना क्षेत्र में इंदौर-खरगोन मार्ग पर बारातियों से भरे वाहन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बारात इस मार्ग पर स्थित लुगासी से बिस्ठान लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में दो बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 11 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला 150 साल पुराना ब्रिटिश कालीन पुल ढहा, किसी तरह की जनहानि नहीं

Published

on

Loading

उन्नाव। उन्नाव-कानपूर को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बना ब्रिटिश शासनकाल का ऐतिहासिक पुल मंगलवार को ढह गया। गनीमत रही कि पुल तीन साल पहले ही जर्जर स्थिति के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाला यह पुल कभी लोगों की लाइफ लाइन था और हजारों लोग इसी पुल के जरिए हर रोज आवागमन करते थे।2021 में पुल जर्जर होने के कारण इस पर चलने वाले आवागमन बंद कर दिया गया था। यह पुल को ब्रिटिश काल में 1874 में अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी ने बनवाया गया था। रेजीडेंट इंजीनियर एसबी न्यूटन और असिस्टेंट इंजीनियर ई. वेडगार्ड की देखरेख में 800 मीटर लंबा यह पुल तैयार हुआ था। पुल की आयु 100 वर्ष बताई गई थी, लेकिन यह 150 साल तक खड़ा रहा। इसके बाद पुल की संरचना में गिरावट आनी शुरू हो गई थी।

पुल की संरचना में बड़ी दरारें आने के बाद 5 अप्रैल 2021 को मध्यरात्रि में इसे बंद कर दिया गया। दरारें खासतौर पर पुल की कानपुर तरफ की कोठियों 2, 10, 17 और 22 नंबर की कोठियों में आई थीं। पुल को फिर से चालू करने के लिए इंजीनियरों ने जांच की थी और इस पर आवागमन को चालू रखने लायक नहीं बताया था। पुल पर आवागमन बंद करने के लिए उन्नाव और कानपुर की तरफ पुल पर दीवार खड़ी कर दी गई थी।

Continue Reading

Trending