मुख्य समाचार
चार महिला एथलीटों की सुसाइड की कोशिश, एक की मौत
अलाप्पुझा (केरल)। केरल में जहरीला फल खाने से एक युवा महिला एथलीट की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि शराब पीने से मना करने के बाद खिलाड़ियों ने फल खाया। वहीं मौत का शिकार बनी एक एथलीट के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे शारीरिक और मानसिक दबाव की वजह से चारों लड़कियां अत्यधिक तनाव में थीं और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
अलाप्पुझा जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ये सभी एथलीट वेम्बानाड लेक स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के वाटर स्पोर्ट्स केंद्र में एक साथ ट्रेनिंग लेती थीं। इनमें से एक खिलाड़ी ने हाल ही में केरल में ही संपन्न हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि लड़कियों ने बीयर पी रखी थी, जिसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई। अधिकारियों ने लड़कियों से ऐसा करने के लिए मना किया था। अधिकारियों द्वारा शराब पीने से मना करने पर नाराज लड़कियों ने जहरीला फल खा लिया।
मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लड़कियों को शारीरिक एवं मानसिक दबाव देने के कारण लड़कियों ने यह कदम उठाया। सोनोवाल ने कहा कि पुलिस जांच में यदि साई के किसी भी अधिकारी के खिलाफ किसी भी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश कुमार ने इस बीच बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अंतिम बात की जा सके। सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें बुधवार रात जहरीला फल खाने के बाद अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया। यह फल केरल में आमतौर पर पाया जाता है।
कुमार ने आगे कहा कि इनमें से एक अपर्णा की गुरुवार तड़के मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है। इनकी स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। शाम तक एसएआई केंद्र में चार लड़कियों को बेचैनी महसूस हुई और इन्हें जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इनकी स्थिति गंभीर बताई। इसके बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया।
अपर्णा के निकट संबंधी ने कहा कि एसएआई अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे शारीरिक और मानसिक दबाव की वजह से ये चारों लड़कियां अत्यधिक तनाव में थी। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले अपर्णा को चप्पू से गर्दन पर मारा गया था। साई के हॉस्टल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यह सभी के लिए खुला हुआ है, जिससे कोई भी हॉस्टल में आ-जा सकता है।”
पुलिस अपर्णा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सोनोवाल ने गुरुवार को कहा, “केरल में हुई इस घटना पर मैं बेहद दुखी हूं। मैं पीड़िता के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम पीड़िता के परिवार को हरसंभव मदद करेंगे।” सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने साई के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास को बीमार खिलाड़ियों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने और घटनास्थल का मुआयना कर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार